लखनऊ: विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है. प्रशासन ने शनिवार और रविवार को बंदी के दौरान नेट की परीक्षा को देखते हुए दूसरी परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया है. वहीं अब अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाले छात्र अपना प्रवेश पत्र 31 अगस्त और एक सितंबर से डाउनलोड कर सकेंगे. साथ ही संशोधित परीक्षा का कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
वहीं परीक्षा नियंत्रक डॉ. एएम सक्सेना ने बताया कि स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं 7 सितंबर से शुरू होनी है. सरकार ने शनिवार और रविवार को बंदी घोषित कर दी है, इसलिए शनिवार और रविवार की परीक्षाओं को दूसरी तिथि में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि 11 सितंबर के बाद होने वाली परीक्षाओं के कार्यक्रम में ही बदलाव हुआ है. पहले परीक्षाएं 7 से 26 सितंबर तक होनी थी, लेकिन अब अक्टूबर तक होने की संभावना है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि नेट की परीक्षा 16 से 25 सितंबर के बीच होनी है. इन्हीं तिथियों में परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा भी प्रस्तावित होनी है. नेट परीक्षा की वजह से परस्नातक परीक्षा का कार्यक्रम भी बदला जाएगा.
बीए शास्त्री-7 से 15 सितंबर
बीएससी गृहविज्ञान-7,9 और 15 सितम्बर
बीकॉम तृतीय वर्ष-8से 17 सितंबर
बीए तृतीय वर्ष-( फिजिकल एजुकेशन और गणित विषय के अलावा)7 से 22 सितम्बर
बीए व बीएससी थर्ड ईयर-( फिजिकल एजुकेशन और गणित) 7 से 22 सितंबर
वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 1 सितंबर को आयोजित होगी. पीएचडी में भी दाखिले के लिए 1800 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. प्रशासन के मुताबिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 से 11:30 बजे तक होगी और इसमें करीब 850 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4 बजे तक होगी, जिसमें कि 950 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.