लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाने की पुलिस ने पांच हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह अपराधी काफी समय से फरार चल रहा था. गैंगस्टर एक्ट में आरोपी आनंद सिंह को पुलिस ने शुक्रवार को खुजौली गांव के पास से गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें: कोविड-19: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 44 नए केस आए सामने, आंकड़ा 9281 के पार
प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज ने बताया कि काफी समय से फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के तहत पांच हजार के इनामी अपराधी आनंद सिंह उर्फ अंकित को गिरफ्तार किया है. यह अपराधी निवासी सूर्या मऊ थाना गोसाईगंज का रहने वाला है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने खुजौली गांव के पास घेराबंदी कर अपराधी को पकड़ा है. साथ ही आनंद सिंह पर राजधानी के कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.