ETV Bharat / briefs

लखनऊः आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, रेल मंत्री से की इस्तीफे की मांग - lucknow news

लखनऊ में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर विरोध प्रदर्शन कर रेल मंत्री पीयूष गोयल का इस्तीफा मांगा है. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रेल मंत्रालय की कार्य प्रणाली पर सवाल किया है.

lucknow news
आप कार्यकर्ताओं का घरों पर प्रदर्शन
author img

By

Published : May 28, 2020, 6:07 PM IST

लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर विरोध प्रदर्शन कर रेल मंत्री पीयूष गोयल का इस्तीफा मांगा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रेल मंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उनके घर भेजने के नाम पर सरकार का कुप्रबंधन उजागर होता है.

उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता के कारण कई मजदूर, बच्चे अपने घर पहुंचने से पहले ट्रेनों में भूख-प्यास से तड़प कर रास्ते में ही दम तोड़ चुके हैं. रेलमंत्री पीयूष गोयल के कुप्रबंधन व संवेदनहीनता से ऐसा हुआ है, इसलिए पार्टी उनके इस्तीफे की मांग करती है.

भूख-प्यास से तड़प कर मर रहे मजदूर
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए पूरे देश में श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है. सरकार के कुप्रबंधन और संवेदनहीनता के कारण देश के गरीब और मजदूर अपने घर पहुंचने से पहले ही ट्रेनों मे भूख-प्यास से तड़प कर मर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों को पानी तक नसीब नहीं हो रहा है.

इस्तीफा की मांग को लेकर प्रदर्शन
गुरुवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर रेल मंत्री पीयूष गोयल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि रेलमंत्री में नैतिकता नाम की कोई चीज है तो उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. सभाजीत ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि योगी सरकर ने आगरा, बहराइच और गोंडा जनपद के जिला अध्यक्षों के घर पुलिस फोर्स भेजकर विरोध-प्रदर्शन को विफल करने की कोशिश की. इसके बाबजूद सभी जिला अध्यक्षों ने विरोध जारी रखा. योगी सरकार पुलिस के सहारे लोगों की आवाज दबाने का काम कर रही है.

सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर जताया विरोध
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, प्रयागराज, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, आजमगढ़, रमन सिंह हमीरपुर, छवि यादव गाजियाबाद, मुकेश सिंह बनारस, वैभव जायसवाल गोरखपुर, अनुराग मिश्र जौनपुर, मीनाक्षी श्रीवास्तव सुलतानपुर, अंकुश चौधरी मेरठ, तरुनिमा गाजियाबाद, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव, छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, यूथ विंग के प्रदेश महा सचिव अंकुर कटियार, प्रदेश सचिव तुषार श्रीवास्तव सहित सभी जिला अध्यक्षों और कार्यकताओं ने अपने-अपने घरों पर रेल मंत्री के पोस्टर लेकर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर उनके इस्तीफे की मांग की.

लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर विरोध प्रदर्शन कर रेल मंत्री पीयूष गोयल का इस्तीफा मांगा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रेल मंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उनके घर भेजने के नाम पर सरकार का कुप्रबंधन उजागर होता है.

उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता के कारण कई मजदूर, बच्चे अपने घर पहुंचने से पहले ट्रेनों में भूख-प्यास से तड़प कर रास्ते में ही दम तोड़ चुके हैं. रेलमंत्री पीयूष गोयल के कुप्रबंधन व संवेदनहीनता से ऐसा हुआ है, इसलिए पार्टी उनके इस्तीफे की मांग करती है.

भूख-प्यास से तड़प कर मर रहे मजदूर
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए पूरे देश में श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है. सरकार के कुप्रबंधन और संवेदनहीनता के कारण देश के गरीब और मजदूर अपने घर पहुंचने से पहले ही ट्रेनों मे भूख-प्यास से तड़प कर मर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों को पानी तक नसीब नहीं हो रहा है.

इस्तीफा की मांग को लेकर प्रदर्शन
गुरुवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर रेल मंत्री पीयूष गोयल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि रेलमंत्री में नैतिकता नाम की कोई चीज है तो उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. सभाजीत ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि योगी सरकर ने आगरा, बहराइच और गोंडा जनपद के जिला अध्यक्षों के घर पुलिस फोर्स भेजकर विरोध-प्रदर्शन को विफल करने की कोशिश की. इसके बाबजूद सभी जिला अध्यक्षों ने विरोध जारी रखा. योगी सरकार पुलिस के सहारे लोगों की आवाज दबाने का काम कर रही है.

सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर जताया विरोध
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, प्रयागराज, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, आजमगढ़, रमन सिंह हमीरपुर, छवि यादव गाजियाबाद, मुकेश सिंह बनारस, वैभव जायसवाल गोरखपुर, अनुराग मिश्र जौनपुर, मीनाक्षी श्रीवास्तव सुलतानपुर, अंकुश चौधरी मेरठ, तरुनिमा गाजियाबाद, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव, छात्र विंग प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, यूथ विंग के प्रदेश महा सचिव अंकुर कटियार, प्रदेश सचिव तुषार श्रीवास्तव सहित सभी जिला अध्यक्षों और कार्यकताओं ने अपने-अपने घरों पर रेल मंत्री के पोस्टर लेकर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर उनके इस्तीफे की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.