ETV Bharat / briefs

महराजगंज: भूसा गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गांव कतरारी में शाम करीब चार बजे भूसा गोदाम में अचानक आग लग गई. जिससे करीब 60 से 70 ट्राली भूसा जलकर राख हो गया. वहीं घण्टे भर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया.

भूसा गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
author img

By

Published : May 6, 2019, 12:49 AM IST

महराजगंज: जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गांव कतरारी में शाम करीब चार बजे भूसा गोदाम में अचानक आग लग गई. जिससे स्टोर किया हुआ करीब 60 से 70 ट्राली भूसा जलकर राख हो गया. दमकल की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. गोदाम के मालिक ने पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

भूसा गोदाम में लगी भीषण आग.
  • जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के साबिर खान पुत्र भूसा के कारोबारी है.
  • गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर गांव के निकट सीमेंट सीट और लोहे की सीट से बने गोदाम में करीब 70-80 ट्राली गेहूं का भूसा स्टोर किया था.
  • हवा तेज चलने के कारण उनके गोदाम में अचानक आग लग गई. आग बड़ी तेजी से फैल गई. अगल बगल मकान में भी आग ने जद में ले लिया.
  • साबिर अली ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया. सूचना देने के घण्टे भर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका.
  • देखते ही देखते सारा भूसा जलकर राख हो गया जो बचा है वो मवेशियों के खिलाने योग्य नहीं है.
  • आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इसके पहले भी इसी भूसे में आग लग चुकी है.
  • वहीं भूसा मालिक साबिर अली ने बताया है कि लगभग चार लाख रुपये का भूसा जलकर खाख हो गया.
  • वहीं उन्होंने श्यादेउरवा थाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आग लगाने की रिपोर्ट लिखवाई है.

महराजगंज: जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गांव कतरारी में शाम करीब चार बजे भूसा गोदाम में अचानक आग लग गई. जिससे स्टोर किया हुआ करीब 60 से 70 ट्राली भूसा जलकर राख हो गया. दमकल की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. गोदाम के मालिक ने पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

भूसा गोदाम में लगी भीषण आग.
  • जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के साबिर खान पुत्र भूसा के कारोबारी है.
  • गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर गांव के निकट सीमेंट सीट और लोहे की सीट से बने गोदाम में करीब 70-80 ट्राली गेहूं का भूसा स्टोर किया था.
  • हवा तेज चलने के कारण उनके गोदाम में अचानक आग लग गई. आग बड़ी तेजी से फैल गई. अगल बगल मकान में भी आग ने जद में ले लिया.
  • साबिर अली ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया. सूचना देने के घण्टे भर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका.
  • देखते ही देखते सारा भूसा जलकर राख हो गया जो बचा है वो मवेशियों के खिलाने योग्य नहीं है.
  • आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इसके पहले भी इसी भूसे में आग लग चुकी है.
  • वहीं भूसा मालिक साबिर अली ने बताया है कि लगभग चार लाख रुपये का भूसा जलकर खाख हो गया.
  • वहीं उन्होंने श्यादेउरवा थाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आग लगाने की रिपोर्ट लिखवाई है.
Intro:गोरखपुर जनपद के सीमावर्ती गांव महराजगंज के कतरारी में आज अपराह्न भूसे के गोदाम भीषण आग लगने से करीब चार लाख का भूसा जल कर राख हो गया.


गोरखपुर महराजगंज जनद के सीमावर्ती गांव भटहट के निकट श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कतरारी में अपराह्न करीब 4 बजे भूसा गोदाम में अचानक आग लग गई। जिससे स्टोर किया हुआ करीब 60 से 70 ट्राली भूसा जलकर राख हो गया । ग्रामीणों के सहयोग और दमकल पहुचने से आग पर काबू पाया जा सका वही गोदाम के मालिक ने थाने पर तहरीर देकर अज्ञातों पर आग लगाने का आरोप लगाया है.Body:गोरखपुर पिपराइचः महराजगंज जनपद के श्यादेउरवा थाना क्षेत्र के साबिर खान पुत्र भूसा के कारोबारी है गोरखपुर महराजगंज मुख्य मार्ग पर गांव के निकट सीमेंट शीट और लोहे की शीट से बने गोदाम में करीब 70-80 ट्राली गेहूं का भूसा स्टोर किया था। उनके गोदाम में अचानक आग लग गई। तेज धूप हवा तेज चल रही थी. आग बड़ी तेजी से फैल गई. अगल बगल मकान में भी आग ने जद में ले लिया. साबिर अली फायर ब्रिगेड को सूचना दिया. सूचना देने के घंटा भर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका. लेकिन देखते ही देखते सारा भूसा जलकर राख हो गया. जो बचा है वो मवेशियों के खिलाने योग्य नही है. Conclusion:आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इसके पहले भी इसी भूसा में आग लग चुका है. साबिर अली भूसा को स्टोर करके रखते थे और कुछ दिनों के बाद मंहगे रेट पर इसे बेच कर अच्छा खासा मुनाफा कमाते थे. लेकिन इस बार सब जल गया. साबिर अली माने तो इस आगजनी में करीब चार लाख का नुकसान हुआ है. वही उन्होंने श्यादेउरवा थाने पर तहरीर देकर अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है.

गोरखपुर पिपराइच संवाददाता एम आर अन्सारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.