लखनऊ: लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी. इस चलते परिणाम आने में देरी हो सकती है.
मतगणना में आ रहे शुरुआती रुझान में बीजेपी के राजनाथ सिंह 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम तीसरे और सपा से पूनम सिन्हा दूसरे पायदान पर हैं.
मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं. वहीं मतगणना के लिए काफी अधिक संख्या में मतगणनाकर्मी लगे हुए हैं.