प्रयागराज: जिले की लोकसभा सीट पर युवा मतदाताओं ने बढ़चढ़ मतदान किया. युवाओ ने सुबह से ही पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपने मतों का प्रयोग किया और संदेश दिया कि आम लोग बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले. वहीं युवाओं ने ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत में कहा कि अगर युवा गर्मी से डर जाएगा तो एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण सम्भव ही नहीं है.
जानिए मतदान को लेकर क्या कहा युवाओ ने
- जिले में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप धारण कर रखा था. तो वहीं दूसरी ओर जिले की लोकसभा सीट पर युवाओ ने बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लिया
- वहीं इन युवाओं का कहना है कि अगर युवा गर्मी से डर जाएगा तो एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण सम्भव ही नहीं है.
- उन्होंने कहा सामान्य व्यक्ति को धूप गर्मी बर्दाश्त करते हुए मतदान केंद्रों तक आना चाहिए और अपने मतों का प्रयोग करना चाहिए तभी एक मजबूत सरकार बन सकेगी.
- उन्होंने कहा कि ये महा पर्व है जिसमे हर किसी को शामिल होना चाहिए .
- युवाओं का ये भी कहना है कि वो उसी सरकार को चुनने जा रहे हैं जो युवाओ के हित में सोचे, जिससे उनका आने वाला कल सवर सके.