ETV Bharat / briefs

पूरा देश सरकार के साथ, आतंकी हमले का तुरंत बदला लें: राम गोविंद चौधरी - आतंकी हमला

लखनऊ विधानसभा की कार्यवाही में नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने पुलवामा आतंकी हमले पर गुस्सा जाहिर किया . उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश सरकार के साथ है. ऐसे में सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.

विधानसभा कार्यवाही
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 9:32 PM IST

लखनऊ: पुलवामा में हुए आतंकी हमले का असर विधानसभा की कार्यवाही में भी देखने को मिला. विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो पूरा सदन शोकाकुल दिखा. नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने सैनिकों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सदन के स्थगन का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत के कब्जे में ले लेना चाहिए.

राम गोविंद चौधरी ने सरकार से की तत्काल कार्रवाई की मांग.
undefined

नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि सरकार शहीद हुए सभी जवानों के परिजनों को 25- 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने का निर्णय लिया है. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि देश के लिए इससे बड़ी घटना नहीं हो सकती है. पानी सर से ऊपर हो गया है. इस समय पूरा देश सरकार के साथ हैं. अब केंद्र सरकार को इस घटना के जवाब में जबरदस्त कार्यवाही करनी चाहिए.

पाकिस्तान एक जमाने में नहीं मान रहा था तब उसके दो टुकड़े कर दिए गए. अमेरिका ने जिस प्रकार से ओसामा बिन लादेन को ढूंढ करके मारा. उसी तरह से इस घटना की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी को हमें ढूंढ कर खत्म करना होगा. तभी हिंदुस्तान की आत्मा को शांति मिलेगी.

राम गोविंद चौधरी ने आगे कहा कि कुछ इस प्रकार से कार्रवाई करनी पड़ेगी जिससे पाकिस्तान सिर ना उठा सके. पाक अधिकृत कश्मीर को अपने में कब्जे में ले लेना चाहिए. जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं सबसे ज्यादा हमारे प्रदेश के जवान शहीद होते हैं. शहीदों के परिवार को चाहे जितनी आर्थिक मदद दे दी जाए, कुछ होने वाला नहीं है. असली मदद तब होगी, जब हम तुरंत उनसे बदला लें.

undefined


लखनऊ: पुलवामा में हुए आतंकी हमले का असर विधानसभा की कार्यवाही में भी देखने को मिला. विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो पूरा सदन शोकाकुल दिखा. नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने सैनिकों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सदन के स्थगन का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत के कब्जे में ले लेना चाहिए.

राम गोविंद चौधरी ने सरकार से की तत्काल कार्रवाई की मांग.
undefined

नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि सरकार शहीद हुए सभी जवानों के परिजनों को 25- 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने का निर्णय लिया है. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि देश के लिए इससे बड़ी घटना नहीं हो सकती है. पानी सर से ऊपर हो गया है. इस समय पूरा देश सरकार के साथ हैं. अब केंद्र सरकार को इस घटना के जवाब में जबरदस्त कार्यवाही करनी चाहिए.

पाकिस्तान एक जमाने में नहीं मान रहा था तब उसके दो टुकड़े कर दिए गए. अमेरिका ने जिस प्रकार से ओसामा बिन लादेन को ढूंढ करके मारा. उसी तरह से इस घटना की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी को हमें ढूंढ कर खत्म करना होगा. तभी हिंदुस्तान की आत्मा को शांति मिलेगी.

राम गोविंद चौधरी ने आगे कहा कि कुछ इस प्रकार से कार्रवाई करनी पड़ेगी जिससे पाकिस्तान सिर ना उठा सके. पाक अधिकृत कश्मीर को अपने में कब्जे में ले लेना चाहिए. जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं सबसे ज्यादा हमारे प्रदेश के जवान शहीद होते हैं. शहीदों के परिवार को चाहे जितनी आर्थिक मदद दे दी जाए, कुछ होने वाला नहीं है. असली मदद तब होगी, जब हम तुरंत उनसे बदला लें.

undefined


Intro:लखनऊ। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर देश भर में कितना गुस्सा है, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज जब सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो पूरा सदन शोकाकुल दिखा। नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने सैनिकों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सदन के स्थगन का प्रस्ताव लाये और कहा कि इससे बड़ी घटना नहीं हो सकती। इसके लिये पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को कब्जे में ले लेना चाहिए।


Body:नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने कहा कि देश के लिए इससे बड़ी घटना नहीं हो सकती है। जितने भी हमारे भाई शहीद हुए हैं, उन्हें अपनी तरफ से अपने दल की तरफ से और समूचे विपक्ष की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

चौधरी ने कहा अध्यक्ष जी पानी सर से ऊपर हो गया है। पूरा देश इस में सरकार के साथ हैं। हम उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हैं। केंद्र सरकार के साथ हैं। इस घटना के जवाब में जबरदस्त कार्यवाही होनी चाहिए। पाकिस्तान एक जमाने में नहीं मान रहा था तब उसके दो टुकड़े कर दिए गए। अमेरिका ने जिस प्रकार से ओसामा बिन लादेन को ढूंढ करके मारा। उसी तरह से इस घटना की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी को हमें ढूंढ कर खत्म करना होगा। तभी हिंदुस्तान की आत्मा को शांति मिलेगी।

राम गोविंद चौधरी ने कहा कि कुछ इस प्रकार से कार्रवाई करनी पड़ेगी जिससे पाकिस्तान सिर ना उठा सके। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर को अपने में कब्जे में ले लेना चाहिए। जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं। सबसे ज्यादा हमारे प्रदेश के जवान शहीद होते हैं। पीठ की तरफ मुखातिब चौधरी ने कहा कि मान्यवर शहीदों के परिवार को चाहे जितनी आर्थिक मदद दे दी जाए। मदद से कुछ होने वाला नहीं है। असली मदद तब होगी, जब हम तुरंत उनसे बदला ले।

इतनी बड़ी घटना है कि बोलने की इच्छा नहीं हो रही है। लोकसभा के बाद हिंदुस्तान की विधानसभाओं में से उत्तर प्रदेश की विधानसभा लोकसभा के बराबर मानी जाती रही है। इसलिए हमें नई परंपरा रखने में संकोच नहीं करना चाहिए। आज विधानसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर देनी चाहिए।

सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने पुलवामा आतंकी घटना पर शोक जताते हुए शहीद हुए श्रद्धा शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सदन को जानकारी दी कि सरकार शहीद हुए सभी जवानों के परिजनों को 25- 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने का निर्णय लिया है। पुलवामा घटना में सबसे अधिक जवान उत्तर प्रदेश से शहीद हुए। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। आज पूरा देश शोकाकुल है। उन्होंने कहा कि जवानों की के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है।

बसपा नेता विधानमंडल दल लालजी वर्मा, कांग्रेस नेता विधानमंडल दल अजय कुमार लल्लू, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर समेत अन्य दलों के नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की और सदन के स्थगन के प्रस्ताव पर अपने को सम्बद्ध किया।

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री और नेता विरोधी दल की शोक संवेदना से खुद को संबद्ध करता हूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्वाभाविक राष्ट्र नहीं है। वह न तो लोकतांत्रिक राष्ट्र है न ही लोकतंत्र को मानता है। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय संबंधों का भी ध्यान नहीं रखता है। सभी दलीय नेताओं ने सरकार के साथ खड़े होने की बात कही है। हम सब का स्वागत करते हैं। अध्यक्ष ने कहा श्रद्धांजलि के साथ आज की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित की जाती है। इसके बाद 2 मिनट का सदन में मौन रखा गया और फिर सदन स्थगित कर दिया गया।


Conclusion:रिपोर्ट-दिलीप शुक्ला, 9450663213
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.