महराजगंज : महागठबंधन की तरफ से सपा उम्मीदवार कुंवर अखिलेश सिंह ने चुनाव की तारीख से पहले जिले के महालक्ष्मी लॉन में पुराने और कर्मठी कार्यकर्ताओं संग गुफ्तगू कर अपने चुनावी अभियान को धार दी. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सपा, बसपा, रालोद के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की ट्यूनिंग इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
कौन हैं अखिलेश सिंह
- महागठबंधन के पाले से सपा उम्मीदवार कुंवर अखिलेश सिंह को इस लोकसभा चुनाव में टिकट पाने के लिए नामांकन की आखिरी दिन तक जद्दोजहद करनी पड़ी.
- अखिलेश सिंह समाजवादी पार्टी से इसी सीट पर साल 1999 के चुनाव में जीत दर्ज कर दिल्ली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.
- स्थानीय लोगों में कुंवर अखिलेश सिंह का नाम एक जमीनी नेता के तौर पर शुमार किया जाता है.
- महराजगंज लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा-कांग्रेस और सपा का त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.
बीजेपी पर जमकर हमला बोला
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुंवर अखिलेश सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आसमान से तारे तक तोड़ लाने तक का वादा किए थे यानि जितने भी असंभव वादे तो सब उन्होंने देश की जनता से कर डाला, लेकिन पांच साल में एक भी वादा उनके द्वारा पूरा नहीं किया गया. एक लाख 72 हजार शिक्षामित्रों के साथ सीएम योगी ने जो विश्वासघात किया है, वो आने वाले दिन में उस पाप की छाया आपके भारतीय जनता पार्टी पर पड़ने वाली है.