बहराइच: देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के दरवाजे पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश के बाद कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग को पर्यटकों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
कतर्निया घाट वन प्रभाग और दुधवा पार्क बंद
दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए कतर्निया घाट और दुधवा पार्क बंद कर दिया गया है. यहां आने वाले पर्यटक अब वन प्रभाग में भ्रमण नहीं कर सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं. इसके साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटाेकॉल का पालन करना जरूरी है, क्योंकि देश मे कोरोना बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है. देश के हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. पर्यटकों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है. जिससे की इस महामारी को जल्द से जल्द परास्त किया जा सके. कतर्निया घाट व दुधवा नेशनल पार्क को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है. कतर्निया घाट इको टूरिज्म प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व ही पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंध का मन बना लिया था.
इसे भी पढ़ें : मां को नहीं मिली ऑक्सीजन तो बेटियों ने मुंह से दी सांसें