वाराणसी: इन दिनों हर कोई गर्मी की तपिश से परेशान हैं. लोग धूप और गर्मी से बचने के लिए राहत की तलाश कर रहे हैं, लेकिन यह राहत कहीं मिल नहीं रही है. इन सबके बीच हमेशा से अपनी खूबसूरती और शीतलता के लिए पहचाने जाने वाले काशी के गंगा घाट भी इन दिनों सूनसान हो गए है. दोपहर में 45 डिग्री से ऊपर तापमान के बने रहने की वजह से गंगा घाटों पर बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है.
हालात यह हैं कि यहां आने वाले पर्यटक होटल और गेस्ट हाउस में ही कैद होकर अपनी वाराणसी की यात्रा को पूरा करना चाह रहे हैं. गर्मी से बचने को लेकर काशी के घाटों पर सुनिश्चित व्यवस्था भी न होने की वजह से घाट बिल्कुल सुनसान पड़े हैं.
गंगा घाट पर गर्मी के कारण सन्नाटा
- वाराणसी में इन दिनों तापमान बीते 3 दिनों से लगातार 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है.
- शनिवार को भी धूप इस कदर तेज है कि लोग धूप से बचने के लिए कई जतन कर रहे है.
- शरीर की चमड़ी जला देने वाली इस धूप में लोग छांव की तलाश कर रहे हैं.
- गर्मी से हमेशा गुलजार रहने वाले बनारस के गंगा घाट बिल्कुल खाली और सुनसान पड़े हुए हैं.
- अस्सी घाट पर हमेशा लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती हैं, वहां गर्मी के कारण कोई शख्स देखने को ही नहीं मिल रहा.
बनारस के गंगा घाटों पर कुछ गिने-चुने पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटकों को मायूसी है कि गंगा घाट पर उन्हें वह नजारा देखने नहीं मिला, जो वो देखने आए थे. तेज धूप होने की वजह से पर्यटक गंगा घाट पर घूमने फिरने से कतरा रहे हैं.