ETV Bharat / briefs

तवे की तरह तप रहे काशी के घाट, गुलजार रहने वाले घाटों पर पसरा है सन्नाटा - kashi weather very heat

वाराणसी में इन दिनों तापमान बीते 3 दिनों से लगातार 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. गर्मी के कारण काशी के घाट पर सन्नाटा पसरा है. अस्सी घाट पर हमेशा लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती हैं, वहां गर्मी के कारण कोई शख्स देखने को ही नहीं मिल रहा.

काशी घाट
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 3:35 PM IST

वाराणसी: इन दिनों हर कोई गर्मी की तपिश से परेशान हैं. लोग धूप और गर्मी से बचने के लिए राहत की तलाश कर रहे हैं, लेकिन यह राहत कहीं मिल नहीं रही है. इन सबके बीच हमेशा से अपनी खूबसूरती और शीतलता के लिए पहचाने जाने वाले काशी के गंगा घाट भी इन दिनों सूनसान हो गए है. दोपहर में 45 डिग्री से ऊपर तापमान के बने रहने की वजह से गंगा घाटों पर बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है.

हालात यह हैं कि यहां आने वाले पर्यटक होटल और गेस्ट हाउस में ही कैद होकर अपनी वाराणसी की यात्रा को पूरा करना चाह रहे हैं. गर्मी से बचने को लेकर काशी के घाटों पर सुनिश्चित व्यवस्था भी न होने की वजह से घाट बिल्कुल सुनसान पड़े हैं.

गर्मी के कारण काशी के घाटों पर पसरा सन्नाटा.

गंगा घाट पर गर्मी के कारण सन्नाटा

  • वाराणसी में इन दिनों तापमान बीते 3 दिनों से लगातार 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है.
  • शनिवार को भी धूप इस कदर तेज है कि लोग धूप से बचने के लिए कई जतन कर रहे है.
  • शरीर की चमड़ी जला देने वाली इस धूप में लोग छांव की तलाश कर रहे हैं.
  • गर्मी से हमेशा गुलजार रहने वाले बनारस के गंगा घाट बिल्कुल खाली और सुनसान पड़े हुए हैं.
  • अस्सी घाट पर हमेशा लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती हैं, वहां गर्मी के कारण कोई शख्स देखने को ही नहीं मिल रहा.

बनारस के गंगा घाटों पर कुछ गिने-चुने पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटकों को मायूसी है कि गंगा घाट पर उन्हें वह नजारा देखने नहीं मिला, जो वो देखने आए थे. तेज धूप होने की वजह से पर्यटक गंगा घाट पर घूमने फिरने से कतरा रहे हैं.

वाराणसी: इन दिनों हर कोई गर्मी की तपिश से परेशान हैं. लोग धूप और गर्मी से बचने के लिए राहत की तलाश कर रहे हैं, लेकिन यह राहत कहीं मिल नहीं रही है. इन सबके बीच हमेशा से अपनी खूबसूरती और शीतलता के लिए पहचाने जाने वाले काशी के गंगा घाट भी इन दिनों सूनसान हो गए है. दोपहर में 45 डिग्री से ऊपर तापमान के बने रहने की वजह से गंगा घाटों पर बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है.

हालात यह हैं कि यहां आने वाले पर्यटक होटल और गेस्ट हाउस में ही कैद होकर अपनी वाराणसी की यात्रा को पूरा करना चाह रहे हैं. गर्मी से बचने को लेकर काशी के घाटों पर सुनिश्चित व्यवस्था भी न होने की वजह से घाट बिल्कुल सुनसान पड़े हैं.

गर्मी के कारण काशी के घाटों पर पसरा सन्नाटा.

गंगा घाट पर गर्मी के कारण सन्नाटा

  • वाराणसी में इन दिनों तापमान बीते 3 दिनों से लगातार 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है.
  • शनिवार को भी धूप इस कदर तेज है कि लोग धूप से बचने के लिए कई जतन कर रहे है.
  • शरीर की चमड़ी जला देने वाली इस धूप में लोग छांव की तलाश कर रहे हैं.
  • गर्मी से हमेशा गुलजार रहने वाले बनारस के गंगा घाट बिल्कुल खाली और सुनसान पड़े हुए हैं.
  • अस्सी घाट पर हमेशा लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती हैं, वहां गर्मी के कारण कोई शख्स देखने को ही नहीं मिल रहा.

बनारस के गंगा घाटों पर कुछ गिने-चुने पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटकों को मायूसी है कि गंगा घाट पर उन्हें वह नजारा देखने नहीं मिला, जो वो देखने आए थे. तेज धूप होने की वजह से पर्यटक गंगा घाट पर घूमने फिरने से कतरा रहे हैं.

Intro:वाराणसी: इन दिनों हर कोई गर्मी की तपिश से परेशान हैं क्या इंसान और क्या जानवर गर्मी ने हर किसी को इस कदर बिहार किया है कि लोग धूप और गर्मी से बचने के लिए राहत की तलाश कर रहे हैं लेकिन यह राहत कहीं मिल नहीं रही है इन सबके बीच हमेशा से अपनी खूबसूरती और शीतलता के लिए जाने पहचाने जाने वाले काशी के गंगा घाट भी इन दिनों सुनसान हो गए दोपहर में 45 डिग्री से ऊपर तापमान के बने रहने की वजह से गंगा घाटों पर बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है हालात यह हैं कि यहां आने वाले पर्यटक होटल और गेस्ट हाउस में ही कैद होकर अपनी वाराणसी की यात्रा को पूरा करना चाह रहे हैं गर्मी से बचने को लेकर काशी के घाटों पर प्रॉपर व्यवस्था भी ना होने की वजह से घाट बिल्कुल सुनसान पड़े हैं.


Body:वीओ-01 वाराणसी में इन दिनों तापमान बीते 3 दिनों से लगातार 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है आज भी धूप इस कदर तेज है कि लोग धूप से बचने के लिए कर रहे हर जतन पर फेल साबित हो रहे हैं शरीर की चमड़ी जला देने वाली इस धूप में लोग छांव की तलाश कर रहे हैं जिसकी वजह से हमेशा गुलजार रहने वाले बनारस के गंगा घाट बिल्कुल खाली और सुनसान पड़े हुए हैं अस्सी घाट जहां पर हमेशा लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती हैं वहां कोई शख्स देखने को ही नहीं मिल रहा.


Conclusion:वीओ-02 फिलहाल बनारस के गंगा घाटों पर कर्नाटक के बाद भी कुछ गिने-चुने पर्यटक पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें इस बात की मायूसी है कि जो सोच कर वह काशी के गंगा घाट पहुंचे थे वह नजारा उनको यहां नहीं देते बिल्कुल सन्नाटा और तेज धूप होने की वजह से वह भी गंगा घाट पर घूमने फिरने से कतरा रहे हैं हालात ये हैं कि 45 डिग्री के ऊपर तापमान के भी पर्यटक स्थल पर पहुंच कर दी छांव की तलाश कर रहे हैं.

बाईट- शालू, पर्यटक
बाईट- दिनेश कुमार, पर्यटक

गोपाल मिश्र
9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.