कासगंज: पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल महिलाओं को खूब रास आ रही है. एसपी ने जनपद स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसमें शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा और कॉल करते ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा.
- प्रदेश स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 नंबर पहले से ही मौजूद है.
- जनपद स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए एसपी ने नया हेल्पलाइन नंबर 9548757895 जारी किया है.
- इस नंबर पर महिलाएं व बेटियां अपने साथ हुई घटना की जानकारी सीधे एसपी तक पहुंचा सकेंगीं.
- शिकायतकर्ता महिला का नाम और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.
बच्चियां और उनके अभिवावक इस डर से शिकायत नहीं करते कि उनकी बच्ची का नाम बदनाम हो जाएगा. उनके लिए यह नंबर उपयोगी सिद्ध होगा. इससे उनका नाम भी नहीं आएगा और उनकी समस्या का समाधान भी हो पायेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इस दैरान जांच की प्रक्रिया पूरी तरह से गुप्त रहेगी.
-अशोक कुमार शुक्ल, एसपी