कानपुर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम में क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में सीमा की रक्षा करते हुए कानपुर शहर का एक बेटा शहीद हो गया. घटना के बाद शहर में मातम का माहौल है. गुरुवार सुबह से ही सभी पार्टियों के नेता, सेना के अधिकारी शहीद के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दे रहे हैं. शहीद दीपक पांडे अपने घर के एकमात्र चिराग थे.
शहर में मातम का माहौल.
कानपुर महानगर के चकेरी थाना क्षेत्र के मंगला विहार इलाके के रहने वाले दीपक पांडे कश्मीर के बडगाम मेंक्रैशहुए हेलीकॉप्टर में शहीद हो गए. परिजनों को यह खबर मिलते ही घर में मातम छा गया.
कानपुर के लाल के शहीद होने की खबर मिलते ही शहरवासियों का उनके घर पर तांता लगना शुरू हो गया. गुरुवार सुबह से ही शहर के कई गणमान्य लोग, राजनीतिक पार्टियों के नेता, विधायक, सांसद और सेना के अधिकारियों का उनके घर पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया.