रामपुर : लोकसभा सीट रामपुर पर सबकी नजरें टिकी हुई है. इसकी वजह है इस सीट से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा और गठबन्धन सपा प्रत्याशी आजम खां एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. ये दोनों दिग्गज नेता कभी एक ही मंच पर नजर आते थे. लेकिन अब स्थिति कुछ और है, अब ये दोनों एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं. वहीं जयाप्रदा ने बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आजम खां ने जनता के लिए क्या किया है.
शहर के अजीतपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी की जनसभा आयोजित की गई थी. जनसभा में काफी तादाद में लोग शामिल हुए. इस दौरान जयाप्रदा ने लोगों से अपने लिए वोट करने की अपील की.
जयाप्रदा ने सपा नेता आजम खां पर वार करते हुए कहा कि एक कद्दावर नेता और मंत्री आजम खां आपके पास वोट मांगने आएगा तो आप लोग उससे पूछना कि उसने महिलाओं के लिए क्या किया है, जबकि वह यूपी सरकार में मंत्री थे. इससे अच्छा तो हमारे मोदी जी ने किया है, गरीब महिलाओं के लिए गैस सिलेंडर दिए और कई योजनाएं गरीबों के लिए चल रही हैं, जिसका लाभ गरीबों को मिल रहा है.