जौनपुर : लोकसभा चुनाव 2019 की 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जनपद के मंडी समिति में जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट के लिए मतगणना की जाएगी. मतगणना सुबह 8 बजे से होगी, जिसके लिए कर्मियों को सुबह 7 बजे से ही मतगणना स्थल पर बुलाया गया है. मतगणना के लिए लगाए गए सभी कर्मियों के प्रशिक्षण का काम पूरा कर लिया गया है.
आरओ की तैनाती
हर टेबल पर एक आरओ की तैनाती की गई है, जो मतगणना के रिजल्ट को तत्काल चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपडेट करेगा. इसके अलावा एक टेबल पर तीन कर्मी तैनात होंगे.
135 टेबलों पर होगी मतगणना
जौनपुर लोकसभा सीट के लिए 75 टेबल बनाई गईं हैं तो वहीं मछलीशहर लोकसभा सीट के लिए 60 टेबल पर मतगणना का काम किया जाएगा.
कर्मियों को किया गया है प्रशिक्षित
मतगणना को निष्पक्ष ढंग से और तेजी से कैसे पूरा किया जाए, इसके लिए सभी मतगणना कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा.