लखनऊ: सोमवार को सीबीएसई दसवीं कक्षा के नतीजे आ गए हैं. राजधानी लखनऊ से छात्रा ईशा ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है. जहां ईशा रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की छात्रा है. वहीं रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की दूसरी छात्रा वैष्णवी ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है. यह दोनों छात्राएं एक ही कक्षा में पढ़ाई करती थी दोनों में गहरी दोस्ती है वहीं दोनों भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हैं.
ईशा और वैष्णवी ने कहा कि
- ईशा ने बताया कि वह अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देना चाहती हैं
- सेल्फ स्टडी को इन्होंने अपनी कामयाबी का सीक्रेट बताया है.
- ईशा ने अन्य छात्रों को राय देते हुए सेल्फ पढ़ाई और रेगुलर स्टडी करने की राय दी है
- उन्होंने ने अंग्रेजी विषय में 100 अंक, हिंदी विषय में 99 अंक, गणित में 100 में से 100 अंक, साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं.
- अब दसवीं की पढ़ाई के बाद ईशा साइंस विषयों में आगे की पढ़ाई करना चाहती है और भविष्य में आईआईटी के माध्यम से इंजीनियरिंग करना चाहती हैं
- वहीं दूसरी टॉपर वैष्णवी का कहना है कि उन्होंने एग्जाम के अंतिम महीनों में लगन के साथ पढ़ाई की जिसके फलस्वरूप उन्हें कामयाबी हासिल हुई है.
- उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और खुद को दिया है.
- वैष्णवी ने अंग्रेजी विषय में 100 हिंदी अंक, 99 अंक गणित में 99 अंक साइंस में और सोशल साइंस में 100 अंक प्राप्त किए हैं. वैष्णवी भी आगे साइंस विषय के साथ पढ़ाई करना चाहती हैं और आईआईटी के माध्यम से इंजीनियर बनना चाहती हैं.