मेरठ : शादी की रस्म के दौरान एक उचक्का दूल्हे की जयमाला से नोट खींचकर भाग निकला. घटना घुड़चढ़ी के बाद हुई. चोर एक पिकअप से लटककर भागने लगा. इस पर दूल्हे को गुस्सा आ गया. वह शादी की रस्मों को बीच में ही छोड़कर उचक्के के पीछे दौड़ पड़ा. चलते वाहन से खुद भी लटक गया. इसके बाद फिल्मी स्टाइल में खिड़की से अंदर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद परिवार लोगों ने उच्चके की पिटाई की. हालांकि बाद में माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल, पूरा मामला मेरठ के डुंगरावली गांव का है. यहां के रहने वाले एक युवक की शादी थी. घुड़चढ़ी होने के बाद वह मंदिर में पूजा करने जा रहा था. उसी वक्त एक युवक दूल्हे की पैसे की माला से नोट खींचकर उचक्का भाग निकला. वह एक पिकअप की खिड़की पर लटक गया. इसके बाद अंदर जाकर बैठ गया. यह देख झपट्टामार को दबोचने के लिए दूल्हा भी फिल्मी हीरो की तरह वाहन पर लटक गया.
खिड़की सहारे अंदर घुसकर वाहन रुकवा लिया. इसके बाद फिर खिड़की से बाहर निकला. तब तक परिवार के लोग भी पहुंच चुके थे. उन्होंने उचक्के को पकड़कर उसकी पिटाई की. खुद को घिरा देख चोर ने माफी मांगनी शुरू कर दी. हालांकि बड़े बुजुर्गों के समझाने पर उसे जाने दिया गया. इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में डाल दिया है. एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है. वायरल वीडियो की पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोए़डा: शादियों में चोरी करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, जेवरात और नकदी बरामद
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद: शादी समारोह में नकदी और गहने लूटकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश