वाराणसी: बीएचयू में छात्र की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने जांच और तेज कर दी है. आपसी रंजिश के चलते एमएससी के छात्र गौरव सिंह की हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. वहीं पुलिस ने एक आरोपी का स्केच भी जारी कर दिया है.
आपको बता दें 3 अप्रैल 2019 को कैंपस में गौरव को गोली मारी गई थी. इलाज के दौरान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कई हॉस्टलों में छापेमारी की है. अचानक छापेमारी से छात्रों में हड़कंप मच गया. साथ ही पुलिस ने हॉस्टल से चोरी की चार बाइकों को भी बरामद किया है.
छापेमारी के बावजूद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी भी बाहर चल रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस शहर में जगह-जगह सर्च अभियान चला रही है. एलडी गेस्ट हाउस से पहले बिडला ब्रोचा के वार्डन को बुलाया गया. उसके बाद सीओ भेलूपुर अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने लाल बहादुर शास्त्री और ब्रोचा हॉस्टल के कमरों की तलाशी ली.
भेलूपुर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि फोर्स के साथ बिड़ला ए,बी,सी और लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल में चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही उन्होंने कहा केवल पढ़ने वाले छात्र ही हॉस्टल में रहे बाहरी ना रहें. उन्होंने बताया कि अभी विश्वविद्यालय में शांति का माहौल बना हुआ है.