मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक सर्वेश अंबेडकर जो कि अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष हैं. पार्टी के आलाकमान ने 20 जिलों की प्रचार की जिम्मेदारी सौंप दी है. इनका दावा है कि इस बार सपा 70 से अधिक सीटें जीतेगी. ईटीवी भारत के संवाददाता प्रवीण सक्सेना ने सर्वेश से खास बातचीत की.
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक सर्वेश अंबेडकर को आलाकमान ने 20 जिलों के प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमारी पार्टी के राष्ट्रीय नेता अखिलेश और मायावती दोनों लोग मिलकर चुनाव कर लेंगे वही दूल्हा हो जाएगा. हमारा गठबंधन 70 प्लस तक सीटे जीतेगा. उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश ने कन्नौज में कहा कि मैं प्रधानमंत्री की दौड़ में नहीं हूं. प्रयास है कि मेरा उत्तर प्रदेश से ही प्रधानमंत्री बनेगा और नया चेहरा होगा. बिना गठबंधन के मर्जी से देश का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा.
बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि देश के जितने भी राष्ट्रीय नेता हैं, वह कहीं ना कहीं से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार हैं और लड़ रहे हैं. देश में सबसे बड़ी जीत तो माननीय मुलायम सिंह जी की होगी.