बदायूं: जिले में सफाई कर्मचारी राज्य आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ बाल्मीकि पहुंचे. जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के ईओ के साथ मीटिंग की है. उन्होंने सभी को बरसात शुरू होने से पहले नालों की तली झाड़ सफाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्थाओं को लेकर असंतोष भी व्यक्त किया और इसको लेकर कड़े निर्देश दिए.
बारिश से पूर्व नालों की सफाई करने के निर्देश
जिले में सोमवार को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग से अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ बाल्मीकि पहुंचे. जहां जिले के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में नगरपालिका और नगर पंचायतों के सभी अधिशासी अधिकारियों को बारिश के मौसम से पूर्व नालों की तली झाड़ सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 के चलते जगह-जगह किए जा रहे सैनिटाइजेशन की व्यवस्थाओं पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया है. साथ ही इसको लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
परिजनों की मृतक आश्रित में नियुक्ति के संबंध में निर्देश
इसी के साथ सुरेंद्रनाथ ने अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों के मानदेय का समय से भुगतान करने के भी निर्देश दिए हैं. मृतक सफाई कर्मचारियों के परिजनों की मृतक आश्रित में नियुक्ति के संबंध में तेजी लाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए.
कुछ जगहों पर नालों की बरसात से पूर्व तली झाड़ सफाई शुरू हो चुकी है. वहीं जनपद में कई जगह यह कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है. जल्दी से शुरू करवाने के निर्देश दिए गए हैं. सैनिटाइजेशन का काम भी हो रहा है. इसमें कुछ शिकायत मिल रही है, जिसको लेकर निर्देश दे दिए गए हैं. मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत परिजन की नियुक्ति के जल्द करने के आदेश दिए हैं. साथ ही सभी विभागों के लोगों को सफाई कर्मचारियों का समय से भुगतान करने का निर्देश दिया है.
सुरेंद्र नाथ बाल्मीकि, अध्यक्ष सफाई राज्य कर्मचारी आयोग