महराजगंज: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने को लेकर भारत-नेपाल सीमा से सटे नेपाल के भैरहवा कस्टम कार्यालय में भारत और नेपाल के उच्चाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर की सुरक्षा आतंकी घुसपैठ और आपसी समन्वय से अपराध रोकने को लेकर दोनों देशों में सहमति बनी.
इसलिए की गई नेपाल और भारत के उच्चाधिकारियों की बैठक:-
- महाराजगंज में लोकसभा का चुनाव आखिरी चरण 19 मई को होना है.
- दरअसल, महराजगंज से सटी नेपाल सीमा पूरी तरह से खुली है.
- इसका फायदा चुनाव में अराजक तत्वों न उठा सके, इसको लेकर महाराजगंज जिला प्रशासन नेपाल के साथ संबंध बनाने को लेकर एक बैठक की गई.
- इस बैठक में भारत के साथ नेपाल के अधिकारी भी मौजूद रहे.
लोकसभा चुनाव में बेहतर समन्वय और बेहतर सहयोग को लेकर बैठक की गई है. इसमें अवैध असलहे, अवैध शराब और करेंसी आदि के रोकथाम के लिए बातचीत की गई. इसमें नेपाल के अधिकारियों ने सहयोग देने की बात कही. अमरनाथ ने बताया कि महाराजगंज में 19 मई को चुनाव होना है. 17 मई की शाम को बॉर्डर सील कर दिया जाएगा. मतदान होने के बाद बॉर्डर को खोला जाएगा, ताकि किसी तरह की आतंकी गतिविधियां न होने पाए और न ही किसी तरह की कोई घुसपैठ आ सके.
-अमरनाथ उपाध्याय, जिलाधिकारी, महराजगंज