लखनऊ : पुलिस की निगरानी में तेलीबाग चौराहे पर पुलिस बूथ के ठीक सामने खुलेआम एक होटल चल रहा है. यहां पर चाय, समोसे के साथ पान, बीड़ी और गुटखा आदि भी बेचा जा रहा है. स्थानीय पुलिस भी यहां से खरीदारी करती हुई दिख जाती है. आसपास के लोगों का कहना है कि यह दुकान लॉकडाउन के समय हमेशा खुली रहती है. पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती जबकि सामने पुलिस बूथ भी है.
यह भी पढ़ें: व्यापार ठप होने पर एमएसएमई सेक्टर के उद्यमियों ने सरकार से लगाई गुहार
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग सनी मंदिर चौराहे पर स्थित पुलिस बुथ के ठीक सामने होटल पर बिना माक्स के लोगों की भीड़ जुट जाती है. पुलिस भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखायी देती है. आसपास के लोगों का कहना है कि सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक ये दुकान खुली रहती है. पुलिस भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं करती. यही हाल शहर के अन्य क्षेत्रों का है जहां पुलिस की सरपरस्ती में दुकानें खोली और संचालित की जा रहीं हैं.