जालौन: जिले में चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है और जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहा है. इसके तहत जनपद जालौन में 400 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर मतदाताओं को खास सुविधा दी जा रही है आने वाले हर मतदाता को मतदान केंद्र पर जलपान की व्यवस्था रखी गई है. साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था और दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए दो मतदाता मित्र मदद के लिए लगाए गए हैं.
जानिए आदर्श मतदान केंद्र पर क्या खास सुविधाएं दी जा रही हैं मतदाताओं को
- चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनपद में 400 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं
- आदर्श मतदान केंद्र में मतदाताओं को खास तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं
- मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को जलपान की व्यवस्था रखी गई है.
- वहीं जो भी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं उसके बाद उसको सर्टिफिकेट और फूल माला पहनाकर उनका उत्साह वर्धन किया जा रहा है.
- मतदान केंद्र के बाहर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं जहां मतदाता मतदान करने के बाद फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन द्वारा दी जाने वाली इस तरीके सुविधाओं से कितना मतदान प्रतिशत बढ़ पाता है.