पीलीभीत: जिले के थाना न्यूरिया क्षेत्र के बरी गांव से युवक द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर शव को खेत मे फेंकने का मामला सामने आया है. दरअसल युवक ने अवैध संबंध के शक पर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद शव को पास के खेत मे फेंक के फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर घटना स्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचे, जिसके बाद मुकदमा दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए.
क्या है पूरा मामला:
- आरोपी पति नशेबाजी का शौकीन था, इसके चलते घर वालों ने उसको बाहर निकाल दिया.
- जिसके बाद आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ अलग रहने लगा था.
- पिछले कई दिनों से आरोपी पति अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक करता था और नशे में धुत्त होकर मारपीट भी करता था.
- आये दिन दोनों के बीच तनातनी का माहौल बना रहता था.
- बीती रात नशे में घर पर आए पति ने पहले तो पत्नी से लड़ाई कर मारपीट की.
- मारपीट इतनी बढ़ गई कि पति ने नशे में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पास के खेत मे फेंक के फरार हो गया.
अवैध संबंध के शक पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, संबंधित थाने की पुलिस को मुकदमा दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं, जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-पुलिस अधीक्षक, मनोज सोनकर, पीलीभीत