हाथरस: जिले के हसायन थाना क्षेत्र के नगला डांडा गांव में एक युवक पर अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप लगे हैं. आरोप है कि युवक ने हत्या के सबूत मिटाने के उद्देश्य से पत्नी के शव को आग के हवाले कर दिया.
क्या है पूरा मामला-
- 4 साल पहले मृतका वंदना ने अपने पिता के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज की थी.
- कुछ समय बाद वंदना पिता के पास पहुंची और अपनी गलती पर पछतावा जताया.
- पिता से अपनी दूसरी जगह शादी करने की बात कहने लगी.
- पिता ने बेटी को वापस उसके पति के पास भेज दिया.
- मृतका का उसके पति के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था.
- मंगलवार को किसी बात को लेकर मृतका और उसके पति में झगड़ा हो गया.
- जिसके बाद पति ने उसकी हत्या कर दी.
आरोप है कि हत्या के बाद पति ने शव छिपाने और सबूत मिटाने के लिए मिट्टी का तेल डालकर शव को जला दिया. गांव के लोगों ने जब मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दी तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. वहीं मृतका के परिजनों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी और खुद भी गांव पहुंच गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को चिता से अधजली हालत में निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद से ही मृतका के ससुराल वाले मौके से फरार हैं. फिलहाल पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
थाना हसायन क्षेत्र में शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक महिला की हत्या कर उसके शव का अंतिम संस्कार जबरदस्ती किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को रिकवर किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है.
सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, हाथरस