ETV Bharat / briefs

अलीगढ़: साधु से अवैध संबंध न बनाने पर पत्नी को मार डाला - up news

अलीगढ़ में थाना दादों क्षेत्र के साकरा इलाके में एक युवक ने ढोंगी साधु से अवैध संबंध नहीं बनाने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को गंगा नदी में बहा दिया.

साधु से अवैध संबंध नहीं बनाने पर पत्नी की गंगा में डुबोकर हत्या
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 7:17 AM IST

अलीगढ़: थाना दादों क्षेत्र के साकरा इलाके में ढोंगी साधु से अवैध संबंध नहीं बनाने पर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को गंगा नदी में बहा दिया. पुलिस ने पत्नी का शव बरामद कर लिया है. वहीं महिला के पति और ढोंगी साधु को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि साधु से संबंध बनवाने के एवज में महिला के पति को अमीर बनाने का लालच दिया था.

साधु से अवैध संबंध नहीं बनाने पर पत्नी की गंगा में डुबोकर हत्या
पति ने की पत्नी की हत्या
  • गंगीरी के गांव रतरोई की रहने वाली रजनी की शादी नौ साल पहले दादो के युवक मानपाल से हुई थी .
  • मानपाल अमीरी के लालच में अंधा होकर अपनी पत्नी को गांव के एक साधु के साथ संबंध बनाने पर मजबूर कर रहा था.
  • असफल होने पर पति मानपाल ने पत्नी रजनी को इस तरह पीटा कि उसकी सांसें थम गई.
  • इसके बाद उसने गंगा घाट पर जाकर रजनी के शव को बहा दिया और खुद मौके से फरार हो गया.
  • रजनी के भाई राजेश ने थाना दादों में जीजा मानपाल व ढोंगी साधु संत दास झारखंडी के खिलाफ तहरीर दी है .
  • मृतका का शव पुलिस ने गोताखोर की मदद से बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पति मानपाल व साधु संत दास झारखंडी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि महिला को उसके पति ने गंगा में डुबोकर मार दिया. गोताखोरों की मदद से महिला की बॉडी मिल गई है. एसएसपी ने बताया कि मानपाल, अपनी पत्नी पर साधु संत दास के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था, पत्नी ने मना किया तो मारपीट की और मारकर गंगा में डुबोकर बहा दिया. पुलिस को जानकारी होने पर कार्यवाही की गई है .

अलीगढ़: थाना दादों क्षेत्र के साकरा इलाके में ढोंगी साधु से अवैध संबंध नहीं बनाने पर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को गंगा नदी में बहा दिया. पुलिस ने पत्नी का शव बरामद कर लिया है. वहीं महिला के पति और ढोंगी साधु को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि साधु से संबंध बनवाने के एवज में महिला के पति को अमीर बनाने का लालच दिया था.

साधु से अवैध संबंध नहीं बनाने पर पत्नी की गंगा में डुबोकर हत्या
पति ने की पत्नी की हत्या
  • गंगीरी के गांव रतरोई की रहने वाली रजनी की शादी नौ साल पहले दादो के युवक मानपाल से हुई थी .
  • मानपाल अमीरी के लालच में अंधा होकर अपनी पत्नी को गांव के एक साधु के साथ संबंध बनाने पर मजबूर कर रहा था.
  • असफल होने पर पति मानपाल ने पत्नी रजनी को इस तरह पीटा कि उसकी सांसें थम गई.
  • इसके बाद उसने गंगा घाट पर जाकर रजनी के शव को बहा दिया और खुद मौके से फरार हो गया.
  • रजनी के भाई राजेश ने थाना दादों में जीजा मानपाल व ढोंगी साधु संत दास झारखंडी के खिलाफ तहरीर दी है .
  • मृतका का शव पुलिस ने गोताखोर की मदद से बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पति मानपाल व साधु संत दास झारखंडी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि महिला को उसके पति ने गंगा में डुबोकर मार दिया. गोताखोरों की मदद से महिला की बॉडी मिल गई है. एसएसपी ने बताया कि मानपाल, अपनी पत्नी पर साधु संत दास के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था, पत्नी ने मना किया तो मारपीट की और मारकर गंगा में डुबोकर बहा दिया. पुलिस को जानकारी होने पर कार्यवाही की गई है .

Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ में थाना दादों क्षेत्र के साकरा इलाके में ढोंगी साधु से अवैध संबंध नहीं बनाने पर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को गंगा नदी में बहा दिया. पुलिस ने पत्नी का शव बरामद कर लिया है. वहीं महिला के पति और ढोंगी साधु को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि साधु से संबंध बनवाने के एवज में महिला के पति को अमीर बनाने का लालच दिया था.


Body:गंगीरी के गांव रतरोई की रहने वाली रजनी की शादी नौ साल पहले दादो के युवक मानपाल से हुई थी . महिला रजनी के भाई राजेश गंगा दशहरा स्नान करने के लिए साकरा घाट गया था. यहां स्नान करने से पहले बहन रजनी की ससुराल चला गया. बहन रजनी ने अपने भाई को जीजा मानपाल के बारे में बताया कि वह अमीरी के लालच में अंधा होकर गांव के एक साधु के साथ संबंध बनाने को मजबूर कर रहा है. यह बात सुनकर राजेश ने मानपाल को साधु के चक्कर से दूर रहने की नसीहत देकर वहां से चला गया. वही गंगा स्नान कर वापस लौटते समय राजेश को पता चला कि जीजा मानपाल बहन को लेकर गांव के जंगल की साइड गया है. वहां उसने पत्नी रजनी को साधु के साथ संबंध बनाने को मजबूर किया. लेकिन असफल होने पर उसके साथ मारपीट की. पति मानपाल ने पत्नी रजनी को इस तरह पीटा कि उसकी सांसें थम गई. इसके बाद गंगा घाट पर जाकर रजनी के शव को बहा दिया और खुद गंगा के दूसरी तरफ पहुंच कर मौके से फरार हो गया. वही भाई राजेश ने थाना दादों में जीजा मानपाल व ढोंगी साधु संत दास झारखंडी के खिलाफ तहरीर दी .


Conclusion:रजनी का शव को पुलिस ने गोताखोर की मदद से गंगा से बरामद कर लिया है. वही पुलिस ने आरोपी पति मानपाल व साधु संत दास झारखंडी को गिरफ्तार कर लिया.एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि महिला को पति ने गंगा में डुबोकर मार दिया . गोताखोरों की मदद से महिला की बॉडी मिल गई है. एसएसपी ने बताया कि मानपाल ,साधु संत दास के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था, पत्नी ने मना किया तो मारपीट की और मारकर गंगा में डुबोकर बहा दिया. इस पूरे वाकये को बच्चों ने भी देख लिया था और पुलिस को जानकारी होने पर कार्यवाही की गई है .

बाइट: मानपाल, आरोपी पति
बाइट : आकाश कुलहरी, एसएसपी, अलीगढ़

आलोक सिंह, अलीगढ़
98378 30535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.