अलीगढ़: थाना दादों क्षेत्र के साकरा इलाके में ढोंगी साधु से अवैध संबंध नहीं बनाने पर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को गंगा नदी में बहा दिया. पुलिस ने पत्नी का शव बरामद कर लिया है. वहीं महिला के पति और ढोंगी साधु को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि साधु से संबंध बनवाने के एवज में महिला के पति को अमीर बनाने का लालच दिया था.
- गंगीरी के गांव रतरोई की रहने वाली रजनी की शादी नौ साल पहले दादो के युवक मानपाल से हुई थी .
- मानपाल अमीरी के लालच में अंधा होकर अपनी पत्नी को गांव के एक साधु के साथ संबंध बनाने पर मजबूर कर रहा था.
- असफल होने पर पति मानपाल ने पत्नी रजनी को इस तरह पीटा कि उसकी सांसें थम गई.
- इसके बाद उसने गंगा घाट पर जाकर रजनी के शव को बहा दिया और खुद मौके से फरार हो गया.
- रजनी के भाई राजेश ने थाना दादों में जीजा मानपाल व ढोंगी साधु संत दास झारखंडी के खिलाफ तहरीर दी है .
- मृतका का शव पुलिस ने गोताखोर की मदद से बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पति मानपाल व साधु संत दास झारखंडी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि महिला को उसके पति ने गंगा में डुबोकर मार दिया. गोताखोरों की मदद से महिला की बॉडी मिल गई है. एसएसपी ने बताया कि मानपाल, अपनी पत्नी पर साधु संत दास के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था, पत्नी ने मना किया तो मारपीट की और मारकर गंगा में डुबोकर बहा दिया. पुलिस को जानकारी होने पर कार्यवाही की गई है .