बरेली: कोर्ट परिसर में बुधवार को बार एसोसिएशन सहित न्यायाधीशों ने होली महोत्सव बनाया. इस दौरान कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. सभी अधिवक्ताओं ने जिला जज अजय त्यागी समेत सभी जजों के साथ फूलों और गुलाल से होली खेली. साथ ही सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.
बरेली बार एसोसिएशन ने आज कचहरी परिसर में होली महोत्सव मनाया. अधिवक्ताओं सहित जिला जज अजय त्यागी समेत सभी जजों के साथ एक दूसरे के साथ होली मनाई. साथ ही एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.
कवि सम्मेलन में कवियों ने पुलवामा अटैक और देश की सुरक्षा पर तमाम कविताएं पढ़ी. बार के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी वोट परिसर में बड़ी धूमधाम से होली का पर्व मनाया जा रहा है. सभी न्यायाधिशों और वकीलों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई.