कौशाम्बी : कोखराज पुलिस ने कई महीनों से फरार चल रहे 20 हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अभियुक्त गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था. इस पर जनपदीय पुलिस द्वारा 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इसके बाद लगातार पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी.
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि इनामिया अभियुक्त अरशद इमामगंज तिराहे पर किसी वाहन की तलाश में खड़ा है. पुलिस ने सूचना पर काम करते हुए दबिश देकर अभियुक्त अरशद को गिरफ्तार कर लिया. अरशद पूरामुफ्ती थाना इलाके के हटवा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. इस पर कोखराज थाने में गोकशी, गैंगेस्टर जैसे गंभीर मामले दर्ज है. पिछले कई दिनों से अरशद जिले में छिप-छिपाकर अपराध की गतिविधियों में लिप्त था. अभियुक्त अरशद की अपराध की दुनिया में सक्रियता को देखते हुए पुलिस महकमे के अफसरों ने इस पर 20 हज़ार का इनाम भी घोषित किया था.
एसपी प्रदीप गुप्ता के मुताबिक मोहम्मद अरशद नाम का यह अपराधी है. इस पर गोवंश अधिनियम और गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. गैंगेस्टर एक्ट में यह वांछित था इस पर जनपदीय पुलिस द्वारा 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था. अरशद की गिरफ्तारी कोखराज पुलिस का अत्यंत सराहनीय कार्य है. इससे कोखराज पुलिस को 20 हजार का इनाम दिया जा रहा है.