ETV Bharat / briefs

बाराबंकी को मिला हाईटेक बस अड्डा, सफर हुआ आसान - up news

बाराबंकी जिले में मंगलवार को परिवहन विभाग ने लोगों को नई सौगात दी है. जिले में हाईटेक इंटर स्टेट बस टर्मिनल को पूरे विधि-विधान के साथ शुरू कर दिया गया. जल्द ही यहां से वातानुकूलित बसें भी संचालित होंगी.

बाराबंकी को मिला इंटर स्टेट हाईटेक बस अड्डा.
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 4:08 AM IST

बाराबंकी : यात्रियों को दिल्ली और नेपाल बार्डर तक जाने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. परिवहन विभाग ने यहां के लोगों को नई सौगात दी है. मंगलवार को हाईटेक इंटर स्टेट बस टर्मिनल का पूरे विधि­-विधान के साथ शुरू कर दिया गया. इस नए बस अड्डे की शुरुआत होते ही बाराबंकी वासियों के चेहरे खुशी से चमक उठे. जल्द ही यहां से निगम की वातानुकूलित बसें भी फर्राटा भरती नजर आएंगी.

बाराबंकी को मिला इंटर स्टेट हाईटेक बस अड्डा.

पिछले काफी अर्से से की जा रही लोगों की मांग मंगलवार को पूरी हो गई. दरअसल, जिले की जनता पिछले काफी समय से बस स्टेशन की मांग कर रही थी. शासन ने इसे गम्भीरता से लिया और लखनऊ-अयोध्या हाइवे के करीब इसके निर्माण को मंजूरी दी. करीब 14 करोड़ रुपए खर्च कर ये हाईटेक बस टर्मिनल बन कर तैयार हो गया है.

शहर के बाहर लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बने इस इंटर स्टेट बस टर्मिनल से नेपाल बार्डर, गोरखपुर, अयोध्या, बनारस, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बस्ती, कानपुर, प्रयागराज और झांसी समेत तमाम जिलों के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध रहेगी. यहां एक बड़ा वर्कशाप भी बनाया गया है. परिवहन विभाग के आरएम ने बताया कि जल्द ही यहां से वातानुकूलित बसें भी संचालित होंगी.

वहीं इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आर एस वर्मा ने बताया कि इस बस अड्डे पर लंबी दूरी की सभी बसें रुकेंगी साथ ही जिले के रामनगर और सफदरगंज रूटों पर चलने वाली बसों का भी ठहराव होगा. थोड़े दिन बाद पुराने बस अड्डे पर आने वाली सारी बसों का भी यहीं से संचालन किया जाएगा. वहीं इस बस अड्डे के संचालन शुरू होने से मुसाफिरों में खासा उत्साह बना हुआ है.

बाराबंकी : यात्रियों को दिल्ली और नेपाल बार्डर तक जाने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. परिवहन विभाग ने यहां के लोगों को नई सौगात दी है. मंगलवार को हाईटेक इंटर स्टेट बस टर्मिनल का पूरे विधि­-विधान के साथ शुरू कर दिया गया. इस नए बस अड्डे की शुरुआत होते ही बाराबंकी वासियों के चेहरे खुशी से चमक उठे. जल्द ही यहां से निगम की वातानुकूलित बसें भी फर्राटा भरती नजर आएंगी.

बाराबंकी को मिला इंटर स्टेट हाईटेक बस अड्डा.

पिछले काफी अर्से से की जा रही लोगों की मांग मंगलवार को पूरी हो गई. दरअसल, जिले की जनता पिछले काफी समय से बस स्टेशन की मांग कर रही थी. शासन ने इसे गम्भीरता से लिया और लखनऊ-अयोध्या हाइवे के करीब इसके निर्माण को मंजूरी दी. करीब 14 करोड़ रुपए खर्च कर ये हाईटेक बस टर्मिनल बन कर तैयार हो गया है.

शहर के बाहर लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बने इस इंटर स्टेट बस टर्मिनल से नेपाल बार्डर, गोरखपुर, अयोध्या, बनारस, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बस्ती, कानपुर, प्रयागराज और झांसी समेत तमाम जिलों के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध रहेगी. यहां एक बड़ा वर्कशाप भी बनाया गया है. परिवहन विभाग के आरएम ने बताया कि जल्द ही यहां से वातानुकूलित बसें भी संचालित होंगी.

वहीं इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आर एस वर्मा ने बताया कि इस बस अड्डे पर लंबी दूरी की सभी बसें रुकेंगी साथ ही जिले के रामनगर और सफदरगंज रूटों पर चलने वाली बसों का भी ठहराव होगा. थोड़े दिन बाद पुराने बस अड्डे पर आने वाली सारी बसों का भी यहीं से संचालन किया जाएगा. वहीं इस बस अड्डे के संचालन शुरू होने से मुसाफिरों में खासा उत्साह बना हुआ है.

Intro:बाराबंकी ,09 अप्रैल । अब बाराबंकी वासियों को दिल्ली और नेपाल बार्डर तक जाने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर बसों का इन्तेजार नही करना होगा । परिवहन विभाग ने यहां के लोगों को नई सौगात दी है । मंगलवार को हाईटेक इंटर स्टेट बस टर्मिनल का पूरे विधि विधान के साथ शुभरम्भ कर दिया गया । इस नए बस अड्डे की शुरुआत होते बाराबंकी वासियों के चेहरे खुशी से चमक उठे । जल्द ही यहां से निगम की वातानुकूलित बसें फर्राटा भरती नजर आएंगी ।


Body:वीओ - अब बाराबंकी वासियों को दिल्ली और नेपाल बार्डर तक सफर करना आसान हो गया । पिछले काफी अर्से से की जा रही लोगों की मांग मंगलवार को पूरी हो गई । दरअसल बाराबंकी की जनता पिछले काफी समय से एक बस स्टेशन की मांग कर रही थी । शासन ने इसे गम्भीरता से लिया और लखनऊ-अयोध्या हाइवे के करीब इसके निर्माण को मंजूरी दी । करीब 14 करोड़ रुपये खर्च कर ये हाईटेक बस टर्मिनल बन कर तैयार हो गया । नये वर्ष पर जनवरी महीने में ही इसका शुभरम्भ होना था लेकिन कुछ काम बाकी रह गया था लिहाजा परिवहन विभाग ने इसे निर्माणाधीन एजेंसी से जल्द काम कम्प्लीट कर हैंडओवर करने को कहा । मंगलवार को बाकायदा पूरे विधि विधान से रीजनल मैनेजर ने पूजन हवन कर इसका शुभारम्भ कर दिया । शहर के बाहर लखनऊ- अयोध्या हाईवे पर बने इस इंटर स्टेट बस टर्मिनल से नेपाल बार्डर, गोरखपुर, अयोध्या, बनारस,गोंडा, श्रावस्ती ,बहराइच बस्ती, कानपुर ,प्रयागराज और झांसी समेत तमाम जिलों के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध रहेगी । यहीं एक बड़ा वर्कशाप भी बनाया गया है । परिवहन विभाग के आरएम ने बताया कि जल्द ही यहां से एयरकंडीशन्ड बसें भी संचालित होंगी ।
बाईट- टीके बोस , आरएम रोडवेज लखनऊ
वीओ- वहीं इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आर एस वर्मा ने बताया कि इस बस अड्डे पर लंबी दूरी की सभी बसें रुकेगी साथ ही जिले के रामनगर और सफदरगंज रूटों पर चलने वाली बसों का भी ठहराव होगा । थोड़े दिन बाद पुराने बस अड्डे पर आने वाली सारी बसों का भी यहीं से संचालन किया जाएगा । वहीं इस बस अड्डे के संचालन शुरू होने से मुसाफिरों में खासा उत्साह है ।
बाईट- उत्साहित मुसाफिर
बाईट- यात्री
पीटीसी - अलीम शेख


Conclusion:रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9839421515
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.