कासगंज: जिले में इस बार हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में पिछले वर्ष के मुकाबले मामूली सुधार देखने को मिला है. इस वर्ष जनपद में हाईस्कूल का रिजल्ट 85.84 प्रतिशत रहा तो वहीं इंटरमीडिएट का 70.39 प्रतिशत रहा. बता दें कि अच्छे अंक के मामले में इस बार भी जनपद की छात्राओं ने बाजी मारी है.
पिछले वर्ष से बेहतर रहा परिणाम
इस बार जनपद में हाईस्कूल में कुल 18271 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें 10,697 छात्र और 7,574 छात्राएं शामिल हैं. इनमें से 8,812 छात्र और 6,871 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं. इस तरह वर्ष 2019-20 में जनपद में कुल 15,683 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की. वहीं परीक्षा में अगर प्रतिशत की बात करें तो हाईस्कूल में छात्रों का प्रतिशत 82.38 और छात्राओं का प्रतिशत 90.72 रहा. इस तरह हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं का कुल मिलाकर प्रतिशत 85.84 रहा है, जो पिछले वर्ष से 4 प्रतिशत बेहतर है.
वहीं इस बार जनपद में इंटरमीडिएट के कुल 16,945 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें 10,443 छात्र और 6,502 छात्राएं शामिल हैं. इस तरह वर्ष 2019-20 में जनपद में कुल 11,927 विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की. अगर परीक्षा में प्रतिशत की बात करें तो छात्रों का प्रतिशत 64.7 और छात्राओं का प्रतिशत 79.41 रहा. इस तरह कुल छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 70.39 रहा, जो पिछले वर्ष से कुछ बेहतर है.
इन छात्रों ने किया जिला टॉप
इसके साथ ही छात्र विष्णु गुप्ता ने 92.67 प्रतिशत अंक हासिल कर इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में पहला स्थान हासिल किया. वहीं 87 प्रतिशत अंक के साथ खुशबू साहू ने हाईस्कूल की परीक्षा में जिला टॉप किया. 85.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्रा प्रियंका राजपूत दूसरे स्थान पर रहीं.