हाथरस: जिले की सादाबाद पुलिस ने इलाके के गांव नीति निवास में मंगलवार को हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो गाड़ियों के साथ मृतक की चोरी की गई बकरियों को बरामद किया है. वहीं तहरीर में नामजद किये गए दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
मंगलवार को जिले की सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव नीति निवास के 50 साल के रामवीर का शव मिला था. मंगलवार को रामवीर अपनी कुछ बकरियों को लेकर घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा. इसके बाद लोगों को उसका शव नल के पास पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर इलाका पुलिस के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.
पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव ताजपुर के दो लोगों संग्राम सिंह और राहुल को पकड़ा था.वहीं बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव नगला फत्ता के पास पुलिया के नजदीक दो गाड़ियां खड़ी हैं, जिनमें बकरियां लदी हुई हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो गाड़ियों से रामवीर की चोरी गई 42 बकरियों के साथ दो लोगों मुनेंद्र पाल सिंह निवासी गांव गढ़ उमराव और ओमप्रकाश निवासी गांव नानऊ को गिरफ्तार किया है. इनके पास से आला कत्ल भी बरामद हुआ है.
सीओ योगेश कुमार ने बताया कि गांव नीति निवास के एक व्यक्ति रामवीर की लाश कल पड़ी मिली थी. वह बकरियां चराने गया था तभी उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों को पकड़ा है. इनमें से दो मैक्स लोडर गाड़ियों से पकड़े गए हैं. दोनों गाड़ी से बकरियां बरामद कर ली गई हैं.