लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा ने लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी से टिकट न मिलने के कारण आज बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद अंशुल वर्मा ने अखिलेश की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली. समाजवादी पार्टी ज्वॉइन करने के बाद भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने बीजेपी पर कई वार किए.
सपा ज्वॉइन करते ही भाजपा सांसद अंशुल वर्मा के तेवर बदलने लगे हैं. अंशुल वर्मा ने बीजेपी पर कई वार किए. अंशुल वर्मा ने कहा कि भाजपा जनता को यह बताए कि दिल्ली और अलग-अलग राज्यों में करोड़ों रुपये से बनाए गए बीजेपी कार्यालय का पैसा कहां से आया है. भाजपा को इसका हिसाब जनता को देना चाहिए.
बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा ने ज्वॉइन की सपा. अंशुल वर्मा ने भाजपा पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा में दलित सांसदों के टिकट ही काटे गए हैं.भाजपा सांसद अंशुल वर्मा ने 'चौकीदार' शब्द को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने बच्चे को पढ़ा-लिखा कर चौकीदार नहीं बनाना चाहता. मैंने अपना इस्तीफा बीजेपी कार्यालय के एक चौकीदार को दे दिया है और उसको एक दिन का मेहनताना भी दिया है.
बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा ने सपा ज्वॉइन की. चौकीदार मात्र भाजपा की जुमलेबाजी है यदि ऐसा ही है तो भाजपा सांसद व नेता जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पर चौकीदार लिख रखा है वे सभी महीने में एक दिन अपने मोहल्लों की चौकीदारी करें.