हरदोई: उत्तर प्रदेश सरकार भले ही प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही हो, लेकिन हरदोई के जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही हैं. यहां मरीजों को इमरजेंसी तक लाने और वार्ड तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं है. तीमारदारों को मरीजों को गोद में उठाकर ले जाते हैं. स्ट्रेचर को सहेज कर ताला बंद करके रखा गया है. फिलहाल अस्पताल प्रशासन इस लापरवाही के सामने आने के बाद जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की बजाय वार्ड ब्वॉय पर कार्रवाई करने का दावा कर रहा है.
- तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दो लोग किस तरह अपने बुजुर्ग पिता को गोद में उठाकर अस्पताल के एक वार्ड में ले जा रहे हैं.
- अस्पताल में स्ट्रेचर को बाकायदा जंजीर से बांधकर ताले में रखा गया है.
- यह तस्वीरें हरदोई के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पंडित रामदयाल त्रिवेदी जिला अस्पताल की है.
- यहां अस्पताल में घुसते ही रोगी सहायता केंद्र बना है, जिसके पास ही लिखा है अस्पताल में 24 घंटे स्ट्रेचर और व्हीलचेयर उपलब्ध है.
- लेकिन सरकारी अस्पताल में स्ट्रेचर को बाकायदा जंजीर डालकर ताला डाल के रखा गया है.
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए वार्डब्वॉय को जिम्मेदार बताकर खुद बचने की कोशिश में जुटा है. इस बारे में प्रभारी सीएमएस डॉक्टर जेके वर्मा का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में वार्ड ब्वॉय की गलती मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.