बुलंदशहर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव गुरुवार को बुलंदशहर दौरे पर थे. वह पीएम मोदी के कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति आये हुए थे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने किसी भी सहयोगी दल को अपनी तरफ से नहीं छोड़ा है. हमने साफतौर पर कई बार संकेत दिए हैं कि हम सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. भारतीय सेना पर भी राव ने बोलते हुए कहा कि सेना अपनी बहादुरी साबित कर चुकी है.
पीएम मोदी ने गुरुवार को देश के कार्यकर्ताओं के साथ लाइव प्रसारण के जरिए संवाद किया. पीएम ने बूथ कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीतने के टिप्स दिए. इसके लिए बुलंदशहर स्थित नुमाइश मैदान के रविन्द्र नाट्यशाला ऑडिटोरियम में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और पीएम मोदी से लाइव संवाद भी किया. इस मौके पर राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हाराव ने भी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया.