रायबरेली: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आईटीआई के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष जॉब फेयर का आयोजन 24 जून को किया जाएगा. राजकीय गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सेंटर में आयोजित होने वाले इस जॉब फेयर में 3 निजी कंपनी मेधावियों का चुनाव करेगी.
विशेष जॉब फेयर का होगा आयोजन
- 24 जून को महाराष्ट्र की फोर्जड इंडिया और व्हील इंडिया समेत दिल्ली की ग्रीफन बीकन सॉल्यूशन जैसी कंपनियां रोजगार मेले में शिरकत करेंगी.
- रायबरेली के अलावा पड़ोस के अन्य जिलों के आईटीआई प्रशिक्षित छात्र-छात्रा इस रोजगार मेले में शामिल होंगे.
- इस दौरान आईटीआई पास छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट का अच्छा अवसर मिलेगा.
प्रदेश में सीमित संस्थानों के कारण गैर प्रांतों की बड़ी कंपनियों को रोजगार मेले में बुलाया जाता है. महाराष्ट्र, गुजरात राज्यों में बड़ी संख्या में रायबरेली के छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट का अवसर संस्थान के प्रयासों से मिल पा रहा है.
-आरएन त्रिपाठी, प्रिंसिपल, आईटीआई, रायबरेली