ETV Bharat / briefs

गाजियाबाद : महिला की गला रेत कर हत्या

गाजियाबाद के मोदीनगर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. महिला की पहचान सावित्री देवी के तौर पर हुई है. हत्या उस वक्त हुई जब महिला घर में अकेली थी और सो रही थी.

अज्ञात बदमाशों ने महिला की गला रेतकर हत्या कर दी.
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 11:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर इलाके में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. अज्ञात कातिलों ने घर में अकेली सो रही सावित्री देवी को उसी की साड़ी की मदद से चारपाई के साथ बांध दिया, फिर हाथ की नसों और गले को रेत दिया. ज्यादा खून बह जाने से महिला की मौत हो गई.

अज्ञात बदमाशों ने महिला की गला रेतकर हत्या कर दी.

मोदीनगर में हुई वारदात
मामला गाजियाबाद में मोदीनगर इलाके के सीकरी गांव का है. मृतका के बेटे ने बताया कि घटना वाले दिन दोपहर के वक्त वह अपने काम पर गए थे. तभी उन्हें फोन आया कि उनकी मां की तबीयत खराब है. उन्होंने बताया कि उनकी मां को सांस संबंधी दिक्कतें थी, इसलिए वे दवा लेकर घर चल पड़े. जब वे घर पहुंचे तो उन्हें वारदात का पता चला.

लूटने के इरादे से हुई हत्या !
छानबीन में पता चला कि महिला के कान के कुंडल गायब हैं, लेकिन हत्यारों ने उनके हार और पायल को हाथ नहीं लगाया. इसलिए लूट के इरादे से हत्या वाला एंगल संदेहजनक है. फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से घटना की जांच कर रही है. वैसे इलाके में बुजुर्ग महिला की हत्या का ये दूसरा मामला है.

शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन
एसपी देहात नीरज कुमार ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है और जल्द की मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर इलाके में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. अज्ञात कातिलों ने घर में अकेली सो रही सावित्री देवी को उसी की साड़ी की मदद से चारपाई के साथ बांध दिया, फिर हाथ की नसों और गले को रेत दिया. ज्यादा खून बह जाने से महिला की मौत हो गई.

अज्ञात बदमाशों ने महिला की गला रेतकर हत्या कर दी.

मोदीनगर में हुई वारदात
मामला गाजियाबाद में मोदीनगर इलाके के सीकरी गांव का है. मृतका के बेटे ने बताया कि घटना वाले दिन दोपहर के वक्त वह अपने काम पर गए थे. तभी उन्हें फोन आया कि उनकी मां की तबीयत खराब है. उन्होंने बताया कि उनकी मां को सांस संबंधी दिक्कतें थी, इसलिए वे दवा लेकर घर चल पड़े. जब वे घर पहुंचे तो उन्हें वारदात का पता चला.

लूटने के इरादे से हुई हत्या !
छानबीन में पता चला कि महिला के कान के कुंडल गायब हैं, लेकिन हत्यारों ने उनके हार और पायल को हाथ नहीं लगाया. इसलिए लूट के इरादे से हत्या वाला एंगल संदेहजनक है. फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से घटना की जांच कर रही है. वैसे इलाके में बुजुर्ग महिला की हत्या का ये दूसरा मामला है.

शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन
एसपी देहात नीरज कुमार ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है और जल्द की मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया है.

Intro:गाजियाबाद। घर में घुसकर बुजुर्ग महिला का गला रेत दिया गया और लूटपाट भी की गई। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गाजियाबाद में 3 दिन में दूसरी बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद दहशत का माहौल है।


Body:मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में गांव सीकरी का है। जहां पर रहने वाली 60 साल की सावित्री देवी घर में अकेली थी। सुबह के समय उनका बेटा कहीं से लौट कर आया था। रास्ते में ही उसे खबर मिल गई कि कुछ हो गया है। जैसे वह घर पहुंचा जाकर देखा तो कर में बुजुर्ग महिला की लाश पड़ी हुई थी। सावित्री देवी का गला काटा गया था। मौके से कुंडल और अन्य सामान गायब बताया जा रहा है। जिससे लूट की आशंका जाहिर हो रही है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है। और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। किसी को समझ नहीं आ रहा कि एक बुजुर्ग महिला के साथ इस तरह की वारदात के बाद कैसे बदमाश फरार हो गए। जबकि चुनाव के दौरान पुलिस चाक-चौबंद सुरक्षा के दावे कर रही है।


Conclusion:गाजियाबाद में 3 दिन में दूसरी महिला की हत्या हुई है। इससे पहले मसूरी इलाके में गेहूं के खेत में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। सवाल यह है कि इन हत्याओं को कौन कर रहा है।और क्या गाजियाबाद में बुजुर्गों सुरक्षित नहीं रह गए हैं। एसपी देहात नीरज कुमार का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

बाइट मृतक महिला का बेटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.