जौनपुर: जिले में 5 साल से लेकर 20 साल तक की लड़कियां जूडो-कराटे सीखकर खुद को मजबूत बना रही हैं. आत्मरक्षा के गुर सीखकर ये लड़कियां फब्तियां कसने वाले लड़कों के लिए अब किसी मुसीबत से कम नहीं होंगी.
- घरवालों के विरोध के बाद भी बड़ी संख्या में लड़किया आत्मरक्षा के लिए कराटे सीखने के लिए आगे आई हैं.
- इन लड़कियों को घर परिवार से लेकर समाज का भी विरोध झेलना पड़ा है.
- इस सबकी परवाह न करते हुए इन लड़कियों ने आत्मरक्षा के लिए खुद को मजबूत और आत्मनिर्भर बना लिया है.
- कराटे सीख रही सोनाली का कहना है कि अब उन्हें किसी का डर नहीं है. उन्हें छेड़ने से पहले लड़कों को सोचना होगा.
- कराटे सीखा रहे अंर्तराष्ट्रीय पदक प्राप्त कर चुके संजीव शाहू ने बताया कि उनकी क्लास में लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा है.
- उन्हें आत्म रक्षा के उपाय सीखने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है.