आगरा: रविवार को जिले के थाना डौकी क्षेत्र स्थित समोगर गांव के पास तालाब किनारे मिट्टी खोदने गए बच्चों के ऊपर मिट्टी की ढाय पलटने से बड़ा हादसा हो गया. जहां हादसे में एक 12 वर्षीय बच्ची की मिट्टी की ढाय में दबने से मौत हो गई और पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां घायल बच्चों को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
मिट्टी की ढाय पलटने से बच्ची की मौत
- जिले के थाना डौकी क्षेत्र के समोगर गांव में सुबह बच्चे तालाब किनारे मिट्टी खोदने गए थे.
- तभी अचानक मिट्टी की ढाय पलट गई.
- हादसे में गांव के ही मंगीलाल की बारह वर्षीय पुत्री सरोज की मिट्टी की ढाय में दबने से मौत हो गई.
- जबकि पांच बच्चे मिट्टी की ढाय में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
- जिन्हें ग्रामीणों ने में अस्पताल में भर्ती कराया है.
- हादसे के बाद मृत बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.