मथुरा: शेरगढ़ थाना क्षेत्र में मां की डांट से क्षुब्ध होकर 18 वर्षीय युवती ने विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. शुक्रवार के दिन युवती को मोबाइल पर गेम खेलने पर डांट पड़ी थी, जिसके बाद उसने चूहे मारने वाली दवा खा ली. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
घटना शेरगढ़ थाना क्षेत्र के वसई गांव की है, जहां युवती को मोबाइल पर गेम खेलने पर मां ने डांटते हुए पिटाई कर दी. इस बात से क्षुब्ध होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया.