मेरठ : प्रेमी को पाने के लिए एक सहेली ने अपनी ही सहेली की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले की जांच-पड़ताल की तो चौंकाने वाला सच सामने आया. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
- मेरठ में एक महिला ने खुद को मरा साबित करने के लिए किसी फिल्मी कहानी की तरह अपनी ही एक सहेली की हत्या कर उसका शव अपने घर में जला दिया. ताकि शव की पहचान न हो सके.
- पुलिस ने इस मामले की जांच-पड़ताल की तो चौंकाने वाला सच सामने आया. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी महिला अफसाना को गिरफ्तार कर लिया है.
- अफसाना की शादी अबरार नाम के युवक के साथ हुई थी.
- 2 अप्रैल 2019 को पुलिस को सूचना मिली थी कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र के एक मकान में आग लग गई है. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया.
- घर के अंदर से एक महिला का जली अवस्था में शव मिला था. इसकी शिनाख्त परिजनों ने अफसाना पत्नी अबरार के रूप में की थी.
- 25 अप्रैल को पता चला कि आग में जलकर, जिस महिला अफसाना की मौत हुई है, उसे जिंदा देखा गया है.
- अफसाना को उसकी मां ने भी देखा, लेकिन पूछने पर अफसाना ने अपना नाम निशा बताया. पुलिस ने जांच पड़ताल की तो चौंकाने वाला सच सामने आया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अफसाना को गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस ने जब अफसाना से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने साजिश के तहत अपनी एक सहेली जीनत जो उससे अक्सर मिलने आया करती थी. उसको खीर में नींद की गोली खिलाकर पहले बेहोश किया और उसके बाद अपने कमरे में आग लगाकर वहां से चली गई.
- आग में जलने से जीनत की पहचान मिट गई और लोगों ने उसे अफसाना समझा.
- जीनत की गुमशुदगी उसके परिजनों ने थाना लिसाड़ी गेट में दर्ज कराई थी. इसमें बताया गया था कि जीनत एक अप्रैल से लापता है.
पूछताछ में अफसाना ने बताया कि उसकी शादी करीब एक साल पहले अबरार से हुई थी, लेकिन वह अबरार को पसंद नहीं करती थी. अफसाना ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग गोकुल निवासी प्रवीण के साथ चल रहा था. प्रवीण को भी उसने अपना नाम निशा ही बता रखा था. वह चाहती थी कि यदि उसे लोग मरा समझ लेंगे तो वह प्रवीण के साथ शादी कर रहने लगेगी.
इस पूरी साजिश में अफसाना के प्रेमी की मिलीभगत सामने नहीं आई. उसे इस बारे में कुछ जानकारी नहीं थी. फिलहाल पुलिस ने अफसाना को गिरफ्तार कर लिया है.
-नितिन तिवारी, एसएसपी, मेरठ