सीतापुर: जिले के तंबौर थाने में तैनात चार सब इंस्पेक्टर फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गये. दो सब इंस्पेक्टर जिला अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं और दो अन्य सब इंस्पेक्टर तंबौर सीएचसी में भर्ती हैं. सभी की हालत खतरे से बाहर है. इस घटना से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
थाना तंबौर में तैनात 5 सब इंस्पेक्टर एक निजी रसोइया से खाना बनवाते थे. बुधवार सुबह इन सभी के लिए उसी प्राइवेट रसोइये ने खाना बनाया था. इनमें से चार सब इंस्पेक्टर भोजन करने के बाद अपनी-अपनी ड्यूटी पर चले गये. इस दौरान सभी की हालत खराब होने लगी. दो सब इंस्पेक्टर जिला मुख्यालय अपनी ड्यूटी पर आ रहे थे. रास्ते मे तबीयत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो सब इंस्पेक्टर तंबौर में ही थे, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराकर उपचार कराया गया.
एक सब इंस्पेक्टर जिलेदार सिंह मुल्जिम रिमांड ड्यूटी पर गये हुये थे, जिस कारण उन्होंने खाना नहीं खाया था. जिला अस्पताल में अपने साथियों को देखने पहुंचे सब इंस्पेक्टर जिलेदार सिंह ने बताया कि उन सभी ने खाना बनाने के लिए प्राइवेट रसोइया रख रखा था. चारों सब इंस्पेक्टर के एक साथ बीमार होने के कारण फ़ूड प्वॉइजनिंग की आशंका व्यक्त की जा रही है. फ़िलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है.