प्रयागराज: जिले के कोतवाली खुल्दाबाद क्षेत्र में आईपीएल सट्टेबाजी का खुलासा करते हुए पुलिस ने गुरूवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल फोन के अलावा नकदी व अन्य सामान बरामद किए गए हैं. वहीं गिरोह के कई सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार खुल्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के रौशनबाग गुरुद्वारा के सामने लंबे समय से आईपीएल सट्टेबाजी की सूचना पुलिस को मिल रही थी. बृहस्पतिवार को रात 10 बजे मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर विनीत सिंह, अटाला चौकी इंचार्ज बलवान यादव ने पुलिस फोर्स के साथ गुरुद्वारा के सामने एक घर पर छापेमारी की. इस दौरान वहां पर क्रिकेट आईपीएल मैच का सट्टा चल रहा था.
पुलिस को देखते ही कुछ सट्टेबाज मौका देखकर फरार होने में कामयाब रहें. वहींं इस दौरान चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 एंड्राइड मोबाइल, नकदी व अन्य सामान बरामद किए हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक डायरी भी बरामद की, जिसमें लाखों रुपये के लेखा-जोखा के साथ ही कई अन्य लोगों का विवरण लिखा गया है.
खुल्दाबाद इस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया हिरासत में लिए गए चारों आरोपी खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के रौशनबाग गुरुद्वारा के सामने के निवासी हैं. जानकारी मिली थी कि ये लोग काफी दिनों से सट्टा संचालन कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के नाम शुभम चौरसिया, विपिन चौरसिया, आकाश चौरसिया, अमित चौरसिया हैं. इन सभी आरोपियों के खिलाफ 1867 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट भेजा जा रहा है.