ETV Bharat / briefs

लखनऊ: प्रयोग किए गए खाद्य तेल से बनेगा बायो डीजल - FSDA

होटलों में प्रयोग किए जाने वाले खाद्य तेल से अब बायो डीजल बनाया जाएगा. इससे खाद्य तेल की खपत ऊर्जा के तौर पर होगी और बार-बार तेल के प्रयोग कर बनी हुई खाद्य सामग्री के सेवन से गंभीर बीमारियां होने बचा जा सकेगा.

35 रुपए लीटर खरीदा जाएगा प्रयोग किया गया खाद्य तेल, बनेगा बायोडीजल
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 12:26 PM IST

लखनऊ: होटलों में प्रयोग किए जाने वाले खाद्य तेल से अब बायो डीजल बनाया जाएगा. इससे खाद्य तेल की खपत ऊर्जा के तौर पर होगी, तो वहीं दूसरी ओर इससे होटलों और रेस्टोरेंट पर एक ही तेल के बार-बार प्रयोग में भी कमी आएगी. वहीं खाद्य तेल के बार- बार प्रयोग पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू की है. जिसके तहत 35 रुपये लीटर प्रयोग किया गया खाद्य तेल एफएसडीए व एक निजी कंपनी दुकानदारों से खरीदेगी और इस तेल से बायो डीजल बनाया जाएगा.

अभिहित अधिकारी ने संवाददाता को दी जानकारी.

खाद्य तेल से बनाया जाएगा अब बायो डीजल

  • होटलों में प्रयोग किए जाने वाले खाद्य तेल के बार-बार प्रयोग से इस तेल में तली हुई खाद्य सामग्री हानिकारक हो जाती है.
  • बार-बार तेल के प्रयोग कर बनी हुई खाद्य सामग्री के सेवन से गंभीर बीमारियां होती हैं.
  • होटल व रेस्टोरेंट्स में खाद्य सामग्री की क्वालिटी को बनाए रखने के लिए एफएसडीए समय-समय पर कार्रवाई करता रहा है.
  • इन कार्रवाई दम पर तेल के बार-बार प्रयोग पर पूरी तरीके से लगाम नहीं लगाई जा सकी है.
  • लखनऊ जिला प्रशासन ने कवायद शुरू की है, इस कवायद के तहत बार बार प्रयोग किए जाने वाले खाद्य तेल के प्रयोग को रोकने के लिए अब एक कंपनी के साथ टाईअप किया गया है.
  • अब जिला प्रशासन दुकानदारों से 35 रुपये लीटर खाद्य तेल खरीदेगा.
  • कंपनी इस तेल को खरीदकर बायो डीजल बनाने वाले प्लांट को बेचेगी जो इस प्रयोग किए गए खाद्य तेल से बायो डीजल का निर्माण करेंगे.


तेल का प्रयोग करने से गंभीर तरह की बीमारियां होती हैं ऐसे में खाद्य तेल के बार- बार प्रयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कवायद शुरू की गई है. जिसके तहत एक कंपनी के साथ टाइप करके हम दुकानदारों से 35 रूपये लीटर प्रयोग किया गया खाद्य तेल खरीदेंगे. जिसे बायोडीजल बनाने वाली कंपनी को बेचा जाएगा. ऐसे में जहां प्रयोग किए गए तेल से बायो डीजल का निर्माण होगा, तो वही प्रयोग किए गए खाद्य तेल की कीमत मिल जाने से दुकानदार भी इसके बार- बार प्रयोग से बचेंगे. एक महीने में दुकानदारों से प्रयोग किया गया खाद्य तेल खरीदना शुरू किया.

डीआर रावत, अभिहित अधिकारी

लखनऊ: होटलों में प्रयोग किए जाने वाले खाद्य तेल से अब बायो डीजल बनाया जाएगा. इससे खाद्य तेल की खपत ऊर्जा के तौर पर होगी, तो वहीं दूसरी ओर इससे होटलों और रेस्टोरेंट पर एक ही तेल के बार-बार प्रयोग में भी कमी आएगी. वहीं खाद्य तेल के बार- बार प्रयोग पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू की है. जिसके तहत 35 रुपये लीटर प्रयोग किया गया खाद्य तेल एफएसडीए व एक निजी कंपनी दुकानदारों से खरीदेगी और इस तेल से बायो डीजल बनाया जाएगा.

अभिहित अधिकारी ने संवाददाता को दी जानकारी.

खाद्य तेल से बनाया जाएगा अब बायो डीजल

  • होटलों में प्रयोग किए जाने वाले खाद्य तेल के बार-बार प्रयोग से इस तेल में तली हुई खाद्य सामग्री हानिकारक हो जाती है.
  • बार-बार तेल के प्रयोग कर बनी हुई खाद्य सामग्री के सेवन से गंभीर बीमारियां होती हैं.
  • होटल व रेस्टोरेंट्स में खाद्य सामग्री की क्वालिटी को बनाए रखने के लिए एफएसडीए समय-समय पर कार्रवाई करता रहा है.
  • इन कार्रवाई दम पर तेल के बार-बार प्रयोग पर पूरी तरीके से लगाम नहीं लगाई जा सकी है.
  • लखनऊ जिला प्रशासन ने कवायद शुरू की है, इस कवायद के तहत बार बार प्रयोग किए जाने वाले खाद्य तेल के प्रयोग को रोकने के लिए अब एक कंपनी के साथ टाईअप किया गया है.
  • अब जिला प्रशासन दुकानदारों से 35 रुपये लीटर खाद्य तेल खरीदेगा.
  • कंपनी इस तेल को खरीदकर बायो डीजल बनाने वाले प्लांट को बेचेगी जो इस प्रयोग किए गए खाद्य तेल से बायो डीजल का निर्माण करेंगे.


तेल का प्रयोग करने से गंभीर तरह की बीमारियां होती हैं ऐसे में खाद्य तेल के बार- बार प्रयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कवायद शुरू की गई है. जिसके तहत एक कंपनी के साथ टाइप करके हम दुकानदारों से 35 रूपये लीटर प्रयोग किया गया खाद्य तेल खरीदेंगे. जिसे बायोडीजल बनाने वाली कंपनी को बेचा जाएगा. ऐसे में जहां प्रयोग किए गए तेल से बायो डीजल का निर्माण होगा, तो वही प्रयोग किए गए खाद्य तेल की कीमत मिल जाने से दुकानदार भी इसके बार- बार प्रयोग से बचेंगे. एक महीने में दुकानदारों से प्रयोग किया गया खाद्य तेल खरीदना शुरू किया.

डीआर रावत, अभिहित अधिकारी

Intro:एंकर

लखनऊ। होटलों में प्रयोग किए जाने वाले खाद्य तेल से अब बायोडीजल बनाया जाएगा। इससे खाद्य तेल की खपत ऊर्जा के तौर पर होगी तो वहीं दूसरी ओर इससे होटलों और रेस्टोरेंट पर एक ही तेल के बार बार प्रयोग में भी कमी आएगी।
खाद्य तेल के बार बार प्रयोग करने से बनी खाद्य सामग्री हमारे शरीर को काफी प्रभावित करती हैं ऐसे में यह खाद्य तेल हमारे लिए काफी नुकसानदेह है। खाद्य तेल के बार बार प्रयोग पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू की है जिसके तहत ₹35 लीटर प्रयोग किया गया खाद्य तेल एफएसडीए व एक निजी कंपनी दुकानदारों से खरीदेगी और इस तेल से बायोडीजल बनाया जाएगा।




Body:वियो

होटलों में प्रयोग किए जाने वाले खाद्य तेल के बार बार प्रयोग से इस तेल में तली हुई खाद्य सामग्री हानिकारक हो जाती है बार-बार तेल के प्रयोग कर बनी हुई खाद्य सामग्री के सेवन से गंभीर बीमारियां होती हैं ऐसे में हॉटेल व रेस्टोरेंट्स में खाद्य सामग्री की क्वालिटी को बनाए रखने के लिए एफएसडीए समय-समय पर कार्यवाही तो करता है लेकिन इन कार्यवाहीयू के दम पर तेल के बार बार प्रयोग पर पूरी तरीके से लगाम नहीं लगाई जा सकी है। ऐसे में अब लखनऊ जिला प्रशासन ने कवायद शुरू की है। इस कवायद के तहत बार बार प्रयोग किए जाने वाले खाद्य तेल के प्रयोग को रोकने के लिए अब एक कंपनी के साथ टाईअप करके जिला प्रशासन दुकानदारों से ₹35 लीटर खाद्य तेल खरीदेगा। कंपनी इस तेल को खरीदकर बायोडीजल बनाने वाले प्लांट को बेचेगी जो इस प्रयोग किए गए खाद्य तेल से बायोडीजल का निर्माण करेंगे।


Conclusion:अभिहित अधिकारी डीआर रावत ने बताया कि तेल का प्रयोग करने से गंभीर तरह की बीमारियां होती हैं ऐसे में खाद्य तेल के बार बार प्रयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कवायद शुरू की गई है जिसके तहत एक कंपनी के साथ टाइप करके हम दुकानदारों से ₹35 लीटर प्रयोग किया गया खाद्य तेल खरीदेंगे जिसे बायोडीजल बनाने वाली कंपनी को बेचा जाएगा ऐसे में जहां प्रयोग किए गए तेल से बायोडीजल का निर्माण होगा तो वही प्रयोग किए गए खाद्य तेल की कीमत मिल जाने से दुकानदार भी इसके बार बार प्रयोग से बचेंगे। टीआर रावत ने बताया कि 1 महीने में दुकानदारों से प्रयोग किया गया खाद्य तेल खरीदना शुरू किया।


संवाददाता
प्रशांत मिश्रा
90 2639 25 26
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.