कानपुर: जिले स्थित चकेरी एयरपोर्ट से जल्द ही कोलकाता और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट शुरू होने की संभावना है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए कवायद तेज कर दी है. अभी तक यहां से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट की सुविधा है.
बता दें कि चकेरी एयरपोर्ट से पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट की सुविधा थी. वहीं करीब एक साल से कोलकाता और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की सुविधा बंद कर दी गई थी. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लाॅकडउन के बाद सभी प्रकार की उड़ानों को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद अब धीरे-धीरे फ्लाइट की सुविधा फिर से बहाल की जा रही है.
दरअसल कानपुर से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू कर दी गई है. ऐसे में अब कोलकाता और बेंगलुरु के लिए भी जल्द ही फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है. एयरपोर्ट निदेशक बीके झा ने बताया कि इस संबंध में विमान कंपनियों से बात हुई है, जिस पर कंपनी ने मौखिक सहमति भी दे दी है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है.