प्रतापगढ़ : जिले में पुलिस ने सोमवार को डकैती मामले में आरोपी पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, दो तमंचा, 14 कारतूस, एक चाकू सहित 16 हजार 120 रुपए बरामद किए हैं. मामला जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र का है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी मोहमम्द मुस्तफा पुत्र स्वर्गीय चांद मोहम्मद निवासी वजीरपुर थाना कुंडा, दिनेश गौतम उर्फ नेता भैया पुत्र मेवालाल गौतम निवासी जिया का पुरवा थाना कुंडा, संदीप पाल पुत्र जिया रामपाल निवासी परसीपुर थाना हथिगवां, यशवंत उर्फ गोलू गौतम पुत्र राम छबिले गौतम निवासी जमेठी थाना कुंडा, संदीप यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी पंडित का पुरवा थाना हथिगवां को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों के पास के भारी मात्रा में लूट के सामान भी बरामद किए हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 31 अक्टूबर की रात में मानिकपुर के गांव शाहाबाद के एक घर में लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी संदीप यादव की एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किया है.