लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पहला गीता पार्क बनने जा रहा है. जिसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है. जहां प्राधिकरण पार्क के विकास के लिए 12000 स्क्वायर फुट जमीन देने जा रहा है. यह पार्क लखनऊ विकास प्राधिकरण की शारदा नगर योजना के तहत विकसित किया जाएगा. जहां नगर निगम प्राधिकरण की इस जमीन पर पार्क का विकास करेगा.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की शारदा नगर रश्मि खंड योजना में गीता पार्क बनाने का फैसला प्रमुख सचिव ने विधान परिषद सभापति से किया है. 1210 वर्ग मीटर वाले जमीन के जिस टुकड़े पर गीता पार्क का विकास किया जाएगा, उसकी कीमत लगभग 20 करोड़ आंकी गई है. विकास प्राधिकरण ने इस जमीन को स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए चिन्हित कर रखा है.
इस जमीन पर कन्वीनियंस, शॉप, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, अस्पताल आदि का निर्माण किया जा सकता है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस लंबित मामले का निपटारा करते हुए गीता पार्क के विकास का फैसला किया है.
क्या है मामला
रश्मि खंड के जिस फैसिलिटी प्लॉट पर गीता पार्क का विकास किया जाएगा. उस पर पिछले 16 सालों से स्थानीय लोगों द्वारा गीता पाठ किया जा रहा है. स्थानीय निवासियों ने इस स्थान पर एक मंदिर का निर्माण भी किया है और वह इस पूरे क्षेत्र को सामुदायिक स्थल के तौर पर गीता पार्क बनाए जाने की मांग करते रहे हैं. जिसके बाद 2016 में विधान परिषद की समिति के समक्ष तत्कालीन प्रमुख सचिव ने उपस्थित होकर आश्वासन दिया था, कि जमीन पर गीता पार्क का विकास कर दिया जाएगा. वहीं विधान परिषद के सदस्यों ने भी इस जमीन पर गीता पार्क बनाए जाने के प्रस्ताव को अपनी सहमति दे रखी है.