ETV Bharat / briefs

पंचायत चुनाव से जुड़ी अगर कोई शिकायत है तो इन नंबरों पर दें जानकारी - पंचायत चुनाव 2021

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में फिरोजाबाद जनपद में वोट डाले जाएंगे. जिला प्रशासन ने भी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. तहसील और ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. किसी तरह की शिकायत है तो कंट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

फिरोजाबाद पंचायत चुनाव
फिरोजाबाद पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 2:56 AM IST

फिरोजाबादः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण तहत जनपद में मतदान किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. प्रशासन ने दावा किया है कि चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं. साथ ही तहसील और ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. अगर किसी को कोई शिकायत है तो वह कंट्रोल रूम में इन नंबरों पर दर्ज करा सकता है.

जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट चंद्रविजय सिंह ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला मुख्यालय, तहसील और विकासखंड स्तर पर शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैंं. इनमें जनपद तहसील विकासखंड पर निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित किया है. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम उप कृषि निदेशक हंसराज मोबाइल नंबर 7905708175 एवं कंट्रोल रूम नंबर 05612-285144 है.

इसी तरह तहसील स्तर पर निर्वाचन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जिनमें फिरोजाबाद में तहसीलदार संतराज सिंह मो. न. 8077342464 एवं 9458854306, शिकोहाबाद में तहसीलदार अमित कुमार न. 05676-239001, सिरसागंज में तहसीलदार जसराना ब्रह्मानंद कटारिया मो. नं. 9927493275 एवं 9152361557, जसराना में तहसीलदार सिरसागंज हर्षवर्धन मो. न. 9417316550, टूण्डला में तहसीलदार डॉ. गजेंद्र पाल सिंह मो. न. 8057421871 रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- कानपुर में मौत का तांडव, एक दिन में रिकॉर्ड 476 चिताएं जलीं

विकासखंड स्तर पर निर्वाचन कंट्रोल रूम में फिरोजाबाद में खंड विकास अधिकारी रचना गुप्ता मो. न. 9415442725 एवं कंट्रोल रूम नंबर 6398558167, शिकोहाबाद में खंड विकास अधिकारी डॉ. योगेंद्र कुमार मो. न. 8433281927 कंट्रोल रूम नंबर 9454464503, हाथवंत में खंड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह मो. न. 9520271713, जसराना में खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा मो. न. 7275554591 एवं कंट्रोल रूम नंबर 05671-254452, एका में खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह मोबाइल नंबर 9452007368 एवं कंट्रोल रूम नंबर 7310503966, अरांव में खंड विकास अधिकारी डॉ. योगेंद्र कुमार मो. न. 8433281927 एवं कंट्रोल रूम नंबर 7302530092, मदनपुर में खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र त्रिपाठी मो. न. 8937095363 एवं कंट्रोल रूम नंबर 9634913211, नारखी में खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार मो. न. 7042483755 एवं कंट्रोल रूम नंबर 9548370479 एवं टूंडला में खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार मो. न. 7042483755 एवं कंट्रोल रूम नंबर 6395048950 तैनात किए गए हैें. निर्वाचन सम्बन्धित कोई भी शिकायत इन नंबरों पर दर्ज कराई जा सकती है.

फिरोजाबादः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण तहत जनपद में मतदान किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. प्रशासन ने दावा किया है कि चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं. साथ ही तहसील और ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. अगर किसी को कोई शिकायत है तो वह कंट्रोल रूम में इन नंबरों पर दर्ज करा सकता है.

जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट चंद्रविजय सिंह ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला मुख्यालय, तहसील और विकासखंड स्तर पर शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैंं. इनमें जनपद तहसील विकासखंड पर निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित किया है. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम उप कृषि निदेशक हंसराज मोबाइल नंबर 7905708175 एवं कंट्रोल रूम नंबर 05612-285144 है.

इसी तरह तहसील स्तर पर निर्वाचन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जिनमें फिरोजाबाद में तहसीलदार संतराज सिंह मो. न. 8077342464 एवं 9458854306, शिकोहाबाद में तहसीलदार अमित कुमार न. 05676-239001, सिरसागंज में तहसीलदार जसराना ब्रह्मानंद कटारिया मो. नं. 9927493275 एवं 9152361557, जसराना में तहसीलदार सिरसागंज हर्षवर्धन मो. न. 9417316550, टूण्डला में तहसीलदार डॉ. गजेंद्र पाल सिंह मो. न. 8057421871 रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- कानपुर में मौत का तांडव, एक दिन में रिकॉर्ड 476 चिताएं जलीं

विकासखंड स्तर पर निर्वाचन कंट्रोल रूम में फिरोजाबाद में खंड विकास अधिकारी रचना गुप्ता मो. न. 9415442725 एवं कंट्रोल रूम नंबर 6398558167, शिकोहाबाद में खंड विकास अधिकारी डॉ. योगेंद्र कुमार मो. न. 8433281927 कंट्रोल रूम नंबर 9454464503, हाथवंत में खंड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह मो. न. 9520271713, जसराना में खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा मो. न. 7275554591 एवं कंट्रोल रूम नंबर 05671-254452, एका में खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह मोबाइल नंबर 9452007368 एवं कंट्रोल रूम नंबर 7310503966, अरांव में खंड विकास अधिकारी डॉ. योगेंद्र कुमार मो. न. 8433281927 एवं कंट्रोल रूम नंबर 7302530092, मदनपुर में खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र त्रिपाठी मो. न. 8937095363 एवं कंट्रोल रूम नंबर 9634913211, नारखी में खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार मो. न. 7042483755 एवं कंट्रोल रूम नंबर 9548370479 एवं टूंडला में खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार मो. न. 7042483755 एवं कंट्रोल रूम नंबर 6395048950 तैनात किए गए हैें. निर्वाचन सम्बन्धित कोई भी शिकायत इन नंबरों पर दर्ज कराई जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.