कानपुर: जनपद के घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित मंडी समिति की एक दुकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने आस-पास की तीन और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई तब जाकर दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
लाखों का नुकसान
मंडी समिति में आग लगने की सूचना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दोपहर को जिस वक्त यह हादसा हुआ, दुकानें बंद थीं. आग की सूचना पाकर दुकानदार मंडी समिति की ओर दौड़ पड़े. उनके पहुंचने तक लाखों का माल खाक हो चुका था. आग से फल और सब्जियों की दुकानों में भारी नुकसान हुआ है. दुकानदारों ने आग के लिए मंडी समिति को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, आग की वजह साफ नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.
इस घटना के लिए मंडी समिति जिम्मेदार है. मंडी परिसर की दीवारें टूटी हुई हैं, जिसके चलते आए दिन मंडी में जानवर और बाहरी लोग अंदर जाते हैं. किसी बाहरी शख्स ने ही आग लगाई होगी.
- रामबाबू, पीड़ित दुकानदार