उन्नाव : कुंदन रोड स्थित सब स्टेशन में तकनीकी फॉल्ट ठीक करते समय आग लग गई. इससे वहां पर काम कर रहे तीन कर्मचारी झुलस गए. वहीं उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों को शुक्लागंज स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने स्थिति का मुआयना कर बिजली चालू हो सके इस पर काम करना शुरू कर दिया है.
कैसी लगी आग
- रविवार को उन्नाव के कुंदन रोड पर स्थित बिजली विभाग के एक सब स्टेशन में आग लग गई.
- सब स्टेशन में ट्रिपिंग की समस्या को एक कर्मचारी ठीक कर रहा था.
- उसी समय फीडर से ट्रॉली अंदर बाहर करते समय विस्फोट हो गया.
- विस्फोट होने से सब स्टेशन में आग लग गई.
- आग तेज होने से वहां पर काम कर रहे तीन कर्मचारी आग की चपेट में आ गए.
काम कर रहे लाइनमैन कमलेश ने बताया कि
हम लोग ट्रिपिंग की तकनीकी समस्या को सही करवा रहे थे. तभी फीडर से एकदम से विस्फोट की आवाज आई और आग लग गई. इस आग में तीन लोग झुलस गए हैं.
यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि कुंदन रोड स्थित सब स्टेशन में तकनीकी फॉल्ट ठीक करते समय आग लग गई. इसमें तीन लोग झुलस गए हैं. वहीं इस घटना में एक की हालत गंभीर बनी हुई है. बिजली सप्लाई चालू कराने का काम किया जा रहा है, जल्द ही सप्लाई चालू करा दी जाएगी.
-आरके कृष्णानी, अधिशासी अभियंता प्रथम