ETV Bharat / briefs

कौशांबी: दो अलग-अलग स्थानों पर आग ने मचाया तांडव

author img

By

Published : Jun 9, 2019, 5:30 AM IST

कौशांबी जिले में दो अलग-अलग जगहों पर आग ने जमकर तांडव मचाया. मंझनपुर के कादीपुर गांव में शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई आग ने कई बीघा यूकेलिप्टस पेड़ को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं दूसरी घटना में मंझनपुर मुख्यालय के समदा चौराहा के पास एक दुकान में भी शरारती तत्वों में आग लगा दी.

कौशांबी में लगी आग

कौशांबी: शनिवार को जिले में आग ने दो जगहों पर तांडव मचाया. मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम जब तक आगर पर काबू पाती तब तक काफी नुकसान हो चुका था. आग लगने की घटनाएं भले ही अगल-अलग हो, लेकिन दोनों का कारण एक ही है.

शरारती तत्वों ने लगाई आग.

आग की पहली घटना-

  • मंझनपुर के कादीपुर गांव में शरारती तत्वों ने यूकेलिप्टस में आग लगा दी. कई बीघा यूकेलिप्टस आग की चपेट में आ गया.
  • इसके कारण किसान को भारी नुकसान हुआ है.
  • किसान का आरोप है कि प्लाटिंग करके जमीन बेचने वाले लोगों ने उनके यूकेलिप्टस में जान बूझकर आग लगाई है. वह लोग इस जमीन को खाली करना चाहते है.
  • यूकेलिप्टस के मालिक विकास केसरवानी ने गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाया है.

आग की दूसरी घटना-

  • आग की दूसरी घटना शनिवार रात लगभग 10 बजे मंझनपुर मुख्यालय के समदा चौराहा के पास घटी.
  • यहां देसी शराब के ठेके के पास रखी गुमटी में शरारती तत्वों ने आग लगा दी.
  • आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल में खड़े ठेले में भी आग लग गई.
  • आगजनी से दोनों को हजारों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
  • मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था.
  • गुमटी के मालिक टीपी के मुताबिक बगल के ही दुकानदार से दुकान लगाने को लेकर उनका झगड़ा हुआ था.
  • आज लड़के दुकान लगाए हुए थे. लड़के घर पहुंचे ही थे, तभी उन्हें दुकान पर आग लगने की सूचना मिली.
  • जब तक वह दुकान पर पहुंचते तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया.

कौशांबी: शनिवार को जिले में आग ने दो जगहों पर तांडव मचाया. मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम जब तक आगर पर काबू पाती तब तक काफी नुकसान हो चुका था. आग लगने की घटनाएं भले ही अगल-अलग हो, लेकिन दोनों का कारण एक ही है.

शरारती तत्वों ने लगाई आग.

आग की पहली घटना-

  • मंझनपुर के कादीपुर गांव में शरारती तत्वों ने यूकेलिप्टस में आग लगा दी. कई बीघा यूकेलिप्टस आग की चपेट में आ गया.
  • इसके कारण किसान को भारी नुकसान हुआ है.
  • किसान का आरोप है कि प्लाटिंग करके जमीन बेचने वाले लोगों ने उनके यूकेलिप्टस में जान बूझकर आग लगाई है. वह लोग इस जमीन को खाली करना चाहते है.
  • यूकेलिप्टस के मालिक विकास केसरवानी ने गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाया है.

आग की दूसरी घटना-

  • आग की दूसरी घटना शनिवार रात लगभग 10 बजे मंझनपुर मुख्यालय के समदा चौराहा के पास घटी.
  • यहां देसी शराब के ठेके के पास रखी गुमटी में शरारती तत्वों ने आग लगा दी.
  • आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल में खड़े ठेले में भी आग लग गई.
  • आगजनी से दोनों को हजारों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
  • मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था.
  • गुमटी के मालिक टीपी के मुताबिक बगल के ही दुकानदार से दुकान लगाने को लेकर उनका झगड़ा हुआ था.
  • आज लड़के दुकान लगाए हुए थे. लड़के घर पहुंचे ही थे, तभी उन्हें दुकान पर आग लगने की सूचना मिली.
  • जब तक वह दुकान पर पहुंचते तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया.
Intro:ANCHOR-- उत्तर प्रदेश के जिले कौशांबी में दो अलग अलग जगहों पर आग ने जमकर तांडव मचाया । मंझनपुर के कादीपुर गांव में शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई आग ने कई बीघा यूकेलिप्टस पेड़ को अपनी चपेट में ले लिया । जिसके कारण किसान को भारी नुकसान हो गया । किसान ने आरोप लगाया कि प्लाटिंग करके ज़मीन बेचने वाले लोगो ने उनके यूकेलिप्टस में जान बूझ कर आग लगाई है । वह लोग इस जमीन को खाली करना चाहते है । 





Body:वही दूसरी घटना लगभग रात लगभग 10 बजे मंझनपुर मुख्यालय के समदा चौराहा के करीब देसी शराब के ठेके के बगल में रखी गोमती में भी शरारती तत्वों में आग लगा दी । गोमती में आग लगते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल में खड़े हाथ ठेले में भी आग लग गई । आगजनी से दोनों को हजारो रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है । सूचना मिलते ही मौके पर पहुची अग्निशमन दल आग पर जब तक काबू पाती तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था । आग लगने की घटनाएं भले ही अगल-अलग हो लेकिन दोनों का कारण एक ही है । इस बदलते वक्त में इंसान आज बदला लेने के लिए किसी भी हद को पार कर सकता है । इसका जीता जागता उदाहरण है यह अग्निकांड ।






Conclusion:बाघ के मालिक विकास केसरवानी के मुताबिक उनके बाग में आग साजिश के तहत लगाई गई है। गांव के ही एक देवनाथ नाम के व्यक्ति ने उनके बाग में आग लगा दी है। क्योंकि वह जमीन पर प्लाटिंग करना चाहता है। जिससे उसने बाग को समाप्त करने के लिए बाग में आग लगा दी है। जिससे पेड़ो को काफी नुकसान पहुचा है।


BYTE-- विकास केशरवानी -- किसान


दुकान के मालिक टीपी के मुताबिक बगल के ही गुड्डू नाम के दुकानदार से कल उनके दुकान लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था। आज लड़के दुकान लगाए हुए थे तभी गुड्डू ने उन्हें डांट डपट के भगा दिया। लड़के घर पहुंचे ही थे। तभी उन्हें दुकान पर आग लगने की सूचना मिली। पर जब तक वो पहुचते पूरा समान जल कर राख हो गया है। 


BYTE-- टीपी -- गोमती मालिक




 THAX N REGARDS
SATYENDRA KHARE
      KAUSHAMBI
     09726405658   

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.