बुलंदशहर: सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में एक कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि दमकल की चार गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. वहीं अचानक लगी इस आग से लाखों का माल जलकर खाक हो गया.
आग से हुआ लाखों का नुकसान:
- बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री में लगी आग.
- फैक्ट्री में बनाए जाते हैं कृषि उपयोग के लिए के कीटनाशक.
- जानकारी मिलने पर कुछ ही समय में दमकल की सिकंदराबाद इकाई मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किए.
- लेकिन आग इतनी भयानक थी कि तब तक फैक्ट्री में लगे बॉयलरों समेत अन्य संयंत्रों और उपकरणों में फैल चुकी थी.
- मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के द्वारा बुलन्दशहर और ख़ुर्जा से भी बुलाई गई अग्निशमन टीमें, कड़ी मशक्कत के बाद पाया जा सका आग पर काबू.
- आग से लाखों के नुकसान का लगाया जा रहा है अनुमान.
- फिलहाल सभी कार्य कर रहे कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.